PK Talks

Adar Poonawala कौन हैं? सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।

0

चर्चा में क्यों ।

कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने एक इंटरव्यू देकर हड़कप मचा दिया, अदार पूनावाला इंटरव्यू देकर “उन्होंने कहा कि भारत के बड़े बड़े मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की तरफ से उन्हें धमकियां मिल रही है जिस कारण में इंडिया छोड़कर लंदन में बस रहा हूं।

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला इन दिनों चर्चा में हैं. कुछ महीनों पहले तक देश में बहुत कम लोग अदार पूनावाला का नाम जानते थे. लेकिन आज सोशल मीडिया से लेकर टीवी न्यूज़ चैनल पर उनके नाम का जिक्र होता रहता है. दरअसल देश में इस समय कोरोना महामारी भयानक रूप ले चुकी है. ऐसे हालातों का सामना करने के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है. भारत में इस समय दो वैक्सीन को मंजूरी मिली चुकी है. पहली वैक्सीन है कोवैक्सीन, जिसे “भारत बायोटेक” ने बनाया है और दूसरी कोविशिल्ड है जिसे “सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया” ने बनाया है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. यहीं कारण है कि भारत में कोरोना महामारी से निपटने के लिए इसका योगदान अहम् साबित होगा. तो चलिए आज हम जानते है कि आखिर अदार पूनावाला कौन है? जो भारत में कोरोना महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण शख्स बनकर सामने आए है.

अदार पूनावाला की जीवनी Biography of Adar Poonawala

अदार पूनावाला का जन्म 14 जनवरी 1981 को महाराष्ट्र के पारसी परिवार मे हुआ था. अदार पूनावाला के पिता का नाम सायरस पूनावाला है. अदार पूनावाला की माता का नाम विल्लो पूनावाला है. अदार पूनावाला की पत्नी का नाम नताशा पूनावाला है. अदार पूनावाला ने अपनी स्कूली शिक्षा विशप स्कूल पुणे, सेंट एडमंड स्कूल केंटबरी से पूरी की है. उन्होंने युनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टमिंस्टर लंदन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. साल 2001 में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अदार पूनावाला ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ज्वाइन की. साल 2011 में अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO बन गए. साल 2012 में उन्होंने नीदरलैंड की गवर्नमेंट वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी “बिल्थोवेन बायोलॉजिकल” के अधिग्रहण में अपनी अहम भूमिका निभाई थी.

Also read – Benjamin Netanyahu biography in Hindi.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया Serum Institute of India की शुरुआत 

बता दे कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की स्थापना साल 1966 में अदार पूनावाला के पिता सायरस पूनावाला ने की थी. शुरुआत में टिटनस के टीके बनाकर कंपनी की शुरुआत की गई. इसके बाद सांप के काटने के एंटीडोट्स बनाए गए. फिर टीबी, हेपिटाइटिस, पोलियो और फ्लू के शॉट्स बनाए गए. इसके बाद पूनावाला ने पुणे में वैक्सीन प्लांट तैयार किया. एडवांस टेक्नोलॉजी और भारत में सस्ते लेबर के चलते सीरम इंस्टीट्यूट गरीब देशों के लिए सस्ती वैक्सीन बनाने लगा. धीरे-धीरे सीरम इंस्टीट्यूट को यूनिसेफ, पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के कॉन्ट्रैक्ट मिलने लगे. शेयर होल्डर्स को हटा दिया जाए तो सीरम इंस्टीट्यूट केवल दो लोग चलाते हैं. अदार पूनावाला और उनके पिता सायरस पूनावाला. आज पूनावाला परिवार देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक है.

Also read – Arjan Bhullar biography in Hindi .First indian born fighter jisne MMA title jeeta.

सीरम इंस्टीट्यूट का इतिहास

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को चेक गणराज्य की एक फार्मास्यूटिकल कंपनी से खरीदा था।

सीरम इंस्टीट्यूट हर साल लगभग 1.3 अरब वैक्सीन का उत्पादन करती है और दुनिया भर मे निर्यात भी करता है।

कंपनी लगभग 165 से अधिक देशों मे वैक्सीन यानि टीके का निर्यात करता है।

अदार पूनावाला ने 2011 में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO का पदभार संभाला था।

अदार पूनावाला को यह कंपनी एक विरासत के तौर पर मिली थी लेकिन जो काम अदार पूनावाला ने किया है वह कंपनी पिछले 50 सालों में भी नहीं कर पाई।

सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को इंडिया और अदार पूनावाला कौन है 55 साल पहले तक फार्मास्यूटिकल कंपनी का कोई नामोनिशान नहीं था। लेकिन किस तरह पूनावाला इस बिजनेस में भी आए और अपना एक नाम बना लिया यह जानते हैं।

इस कंपनी ने प्रत्येक दिन एक नए मुकाम को हासिल किया है फिर चाहे वह वैक्सीन बनाने का कार्य हो या फिर कोई नया बिजनेस प्लान हो।

Also read – Taukte kya h?Kyon aate h chakrawarti toofan aur kaise kiya jaata h unka naamkaran?

अदार पूनावाला की संपत्ति [Adar Poonawalla Net Worth]

अदार पूनावाला की जीवनी को गहराई से पढ़ने वाले लेखकों का कहना है कि इनकी संपत्ति लगभग 12.7 अरब डॉलर से भी ज्यादा है अदार पूनावाला ने ग्रेजुएशन करने के बाद 20 साल की एज में ही कंपनी की कमान संभाली थी।

फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक पूनावाला परिवार की नेट वर्थ पिछले साल के मुकाबले दौगुनी हो गई है। अभी इनकी कुल संपत्ति 12.7 अरब डॉलर है।

अदार के पिता साइरस पूनावाला भारत के 8वें सबसे बड़े अमीर व्यक्ति है।

अदार पूनावाला के शौक

इनको कारों का बहुत शौक है जिनमें लग्जरी कारों का नंबर सबसे ऊपर आता है इनके पास बहुत सी लग्जरी कार है जिसमें रॉयल्स रॉयस, मर्सिडीज बहुत ही महंगी महंगी गाड़ियां हैं।

अभी हाल ही में अदर पूनावाला में अपने बेटे के लिए एक नई गाड़ी डिजाइन करवाई थी, जिसे डी-टाइप जगुआर पर मॉडलिंग की 120 डॉलर की प्रोटोटाइप स्पोर्ट्स कार बनाई।

पूनावाला परिवार दान देने में भी सबसे आगे हैं 2015 में इन्होंने पुणे को साफ रखने के लिए 100 करोड रुपए का दान दिया था जिसके बाद यह काफी चर्चाओं में भी आ गए थे।

Also read – Kaun hai 2021 miss universe Andrea meza ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *