AFCAT 2021. एयरफोर्स ने निकाली भर्तियां। जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया व अन्य डिटेल्स।
Indian Air Force Recruitment 2021: इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के तहत साल में दो बार परीक्षा होती है, जिसमें पहली परीक्षा फरवरी में और दूसरी परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाती है.
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आज यानी 01 जून से आवेदन शुरू हो गए हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के तहत फ्लाईंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में कमीशन अधिकारी के तौर पर उम्मीदवार चुने जाएंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक जुलाई 2022 में शुरू होने वाले इस कोर्स के लिए कुल 334 पदों पर वायु सेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
साल में दो बार होती है परीक्षा इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के तहत साल में दो बार परीक्षा होती है, जिसमें पहली परीक्षा फरवरी में और दूसरी परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाती है.
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)-2 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. जो अभ्यर्थी एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)-2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है.
आवेदन की योग्यता ।
1- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए. वो भी 50 प्रतिशत अंको के साथ.
2- आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास स्नातक की भी डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास बीई/बी-टेक की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए.
3- अभ्यर्थियों की आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
4- अभ्यर्थियों को अविवाहित भी होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, ग्रुप डिस्कशन, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
कहां कितनी वैकेंसी
एफकैट एंट्री (AFCAT Entry)
फ्लाईंग ड्यूटी – 96 पद
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – 109 पद
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) एडमिन और एजुकेशन – 59 पद
एनसीसी स्पेशल एंट्री (IAF NCC Entry) – सीडीएसई (CDSE) वैकेंसी के 10% सीट और एफकैट एसएससी वैकंसी 10% सीट
मेटेरियोलॉजी एंट्री – 28 पद
आवेदन की फीस।
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपए फीस देनी होगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
क्या होगी सैलरी।
केंद्रीय वेतनमान लेवल-10 के अनुसार सैलरी मिलेगी। शुरुआती पे-स्केल 56,100 रुपये प्रति माह होगा, जो आपकी रैंक के अनुसार 1.77 लाख रुपये प्रति माह तक जाएगा। यह बेसिक पे है। इसके साथ अन्य कई भत्तों के साथ सैलरी दी जाएगी।
Also read – Boris Johnson biography in Hindi.