Army of the dead रिव्यू हिंदी में। Army of the dead ऑनलाइन कैसे देखें।
कहानी और निर्देशक: जैक स्नाइडर
कलाकार: डेव बाउतिस्ता, एला परनेल, ओमारी हार्डविक, एना डे ला रेग्यूएरा, थिओ रोसी, हुमा कुरेशी
दुनिया के तमाम युवा पिछले कई हफ्तों से डीसी कॉमिक्स के सुपरहीरोज की साझा जंग ‘जस्टिस लीग’ के जैक स्नाइडर वाले संस्करण की वॉच पार्टी कर रहे हैं। जैक स्नाइडर के भारत में भी लाखों फैंस हैं और इन फैंस के लिए नेटफ्लिक्स ने उनकी नई फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ को हिंदी में भी रिलीज किया है। हॉलीवुड की फिल्मों के भारतीय भाषाई संस्करणों की मांग ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक भारत में लगातार बढ़ती जा रही है। जैक स्नाइडर की फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ अगले महीने थिएटरों में रिलीज के हफ्ते भर बाद ही नेटफ्लिक्स पर होगी।
अरसे से फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ में भारतीय अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भी अभिनय करने की चर्चा होती रही है और आखिरकार इस ट्रेलर में उनकी भी झलक दिख ही गई। ये और बात है कि ट्रेलर देखते समय अगर आपकी पलक झपकी, तो ये झलकी आपसे मिस भी हो सकती है। हुमा का किरदार इस फिल्म की कहानी में एक भावनात्मक पहलू जोड़ता है। वह फिल्म में गीता नाम की एक मां का किरदार कर रही हैं जो जिंदलाशों (जॉम्बी) के बीच फंस गई हैं। हालांकि, कहानी के मूल ट्रेक में उनका किस्सा सिर्फ क्षेपक जैसा लग रहा है।
फ़िल्म आर्मी ऑफ द डैड की कहानी।
जैक स्नाइडर ने अपने चिर परिचित तरीके फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ में भी आजमाए हैं। अब तक दूसरों की मदद करते आए नायक को मौका मिलता है इस बार कुछ अपने लिए करने का। ये मौका है शहर के बीच एक कसीनों की तिजोरी में फंसे 20 करोड़ डॉलर निकालकर लाने का। बदले में उसे मिलने वाले हैं पांच करोड़ डॉलर। इस काम के लिए उसके पास जिंदादिल इंसानों की एक टीम भी है।
Also read – White fungus kya h?
बस कहानी का ट्विस्ट ये है कि कसीनो जिस शहर में है, वहां जिंदलाशों का कब्जा हो चुका है और सरकार ने पूरे शहर को नाभिकीय हमला करके तबाह करने का फैसला कर लिया है। कसीनो जाकर तिजोरी से रुपये निकाल लाने के लिए इस टीम के पास सिर्फ 32 घंटे हैं।
फ़िल्म में पूरा फोकस एक तरह से फिल्म के नायक डेव बाउतिस्ता पर ही है। स्कॉट वार्ड का उनका रोल एक ऐसे अनुभवी लड़के का है जो पहले भी जिंदलाशों को मात दे चुका है। उसकी टीम के लोग भी उससे इक्कीस नहीं तो उन्नीस भी नहीं हैं। कसीनो के मालिक के रूप में यहां हीरोयूकी सनाडा है। उनके चेहरे से काइयांपन साफ झलकता है।
जैक स्नाइडर ने फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ को अपने चिर परिचित वीभत्स रस में ही फिल्माया है। जैक की खासियत ये है कि वह अभिनय के हर भाव को उसकी चरमोत्कर्ष तक ले जाकर ही मानते हैं। यहां भी जिंदलाशें इतनी हैं कि पूरा का पूरा शहर उनसे ढका नजर आता है। और, इस बार ये जिंदलाशें सिर्फ इंसानों की नहीं हैं। कहानी का ट्विस्ट इसमें दिखा आदमखोर जानवर भी है। जैक स्नाइडर के फैंस के लिए फिल्म में जरूर और भी चौंकाने वाली चीजें होंगी, एक आम हॉलीवुड दर्शक के लिए भी ट्रेलर रुचि तो जगाता ही है और अगर भारतीय दर्शकों के लिए तो हुमा की झलक भी फिल्म से सीधा संबंध जोड़ ही देती है।
आर्मी ऑफ थे डेड को ऑनलाइन कैसे देखें।
यह फिल्म विदेश में थियेटर्स में आने के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज की जाएगी।इसे आप नेटफ्लिक्स का मंथली सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं।
Also read – Drishyam 2 free me kaise dekhein.