PK Talks

Binary Trading क्या होती है? Binary trading का सच, Top Binary Trading apps

0

आज बाजार में पैसा कमाने के हजारों तरीके मौजूद हैं जिनसे लोग अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। किसी भी पैसा कमाने के तरीके को अपनाने से पहले आपको एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि जितना कम मेहनत का काम उस तरीके में होगा, उतना ही risk है।

मतलब आपका पैसा कभी भी डूब सकता है और आप रातो- रात अर्श से फर्श पर आजाएंगे।
पिछले कुछ सालों से binary trading काफी प्रचलित हुआ है। Binary trading companies ने काफी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है और ऐसा इसलिए कि ये कंपनी बहुत कम समय में लोगों को अमीर बनाने के सपने दिखाती हैं।

हम आज Binary Trading के बारे में हर चीज़ को बारीकी से जानेंगे, क्या Binary Trading करना सही है या गलत, क्या सचमुच इससे पैसा कमाया जा सकता है। साथ में हम कुछ मोबाइल apps के बारे में सीखेंगे जिनसे आप binary trading कर सकते हैं।

Binary Trading क्या होती है?

Binary Trading ऐसे प्रकार की trading जिसमें किसी position के 2 Outcome होते है, Win और Loss. Binary शब्द कंप्यूटर से लिया गया है जिसका मतलब ‘ दो ‘ होता है।

मान लीजिए कि आपने सोने में binary trading लगाई और एक रेट निश्चित किया कि अगले 1 मिनट में सोने का भाव निर्धारित भाव से उपर रहेगा। अब इस situation के दो ही रिजल्ट possible हैं। या तो सोने का भाव नीचे जाएगा या उपर। अगर उपर रहा तो आपको लाभ होगा अन्यथा आपके पैसे डूब जाएंगे।

क्या binary trading safe है?

Binary trading को मार्केट का सबसे safe trading माना जाता है। लेकिन वास्तविकता facts से काफी अलग है। Binary trading में आप बस अंदाजा लगाते हैं कि फलां product का रेट आपके निर्धारित रेट से उपर रहने वाला है दिए गए समय में।

ऐसे में आप पूरी तरह अपने भाग्य पर निर्भर हैं और तुक्का लगा के आप हमेशा सही नहीं हो सकते।
Binary trading में आपके profit कमाने के चांस 40 percnet से भी कम होते हैं। अगर हम सिम्पल भाषा में बात करे तो binary trading एक प्रकार का जुआ है जो आपको हमेशा ज्यादा कमाने का लालच देता है।

Binary Trading में ट्रेड करने का सबसे बड़ा घाटा यह होता है कि आप यहां किसी strategy को use नहीं कर सकते जिससे आप निश्चित होकर पैसा कमा सके। आपको सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो कि strategy बताने का दावा करते हैं जो कि बिल्कुल गलत है।

Binary Trading के लिए Top 5 Mobile Apps

1) Olymp Trade

2) Binamo Trading

3) Iron Trading

4) IQ Option

5) Expert Option

हम उपर दिए गए Apps में से Olymp Trade को चुनते हैं और इसका detailed review देंगे। कैसे आप इस ऐप में sign-up करें, ट्रेडिंग करें, अपना पैसा कैसे जमा करें और निकालें।

Olymp Trade Review

Olymp Trade बहुचर्चित aap है जिसे इस्तमाल कर के आप अपने फोन से आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं । यह aap आपको गूगल Playstore पर मिल जाएगा, आप वहां से उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

Olymp Trade में Sign Up कैसे करें?

Olymp Trade में Sign-up करने के लिए 2 methods available हैं। आप अपने Facebook और गूगल अकाउंट से Olymp Trade में sign-up कर सकते हैं।

Google Account से Sign-up करने के लिए आपको अपनी Email डालनी होगी और फिर एक मजबूत पासवर्ड सेट करना होगा जिसे आप भविष्य में Login करने के लिए Use करेंगे।

आप ये details भरें उसके बाद सबमिट कर दें। अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। लॉगिन करने के लिए आप वही email और पासवर्ड का इस्तमाल करें।

Olymp Trade में पैसे डिपोजिट कैसे करें?

जैसा कि आप जानते हैं Binary Trading करने के लिए आपको पैसे के जरूरत होगी इसलिए अब आपको Olymp Trade में जितना आप invest करना चाहें उतना पैसा डिपोजिट करें। अगर आप एक beginer हैं तो आपको शुरुआत 100$ से करनी चाहिए। आप कम से भी कर सकते हैं मगर पहली बार में जायदा पैसा ना लगाएं।

पैसा डिपोजिट करने के लिए डैशबोर्ड पर दिए गए Deposit button पे क्लिक करें। Money deposit करने के लिए Olymp Trade में 3 method दिए जाते हैं।

1) UPI Payment

2) Internet Banking

3) Electronic Payment Systems

उपर दिए गए methods से आप किसी एक को चुनें। Olymp Trade UPI Payment को recommend करती है क्योंकि यह बहुत secure और easy mode of Payment है। आप अपने अनुसार Payment method को select कर लें।

Diposit Money के terms and conditions

आप जो amount deposit करते हैं उसके उपर Olymp Trade कुछ terms and conditions apply करता है , जिन्हें आपको जानना बहुत जरूरी है।

1) आप deposit किए हुए पैसे को withdraw नहीं कर सकते। आपको withdrawal के लिए डिपोजिट किए हुए पैसे को Winning ammount में बदलना होगा।

इसका मतलब अगर आप 100$ का डिपोजिट करते हैं तो आपको उन 100$ से पहले ट्रेड करनी होगी और अगर आप ट्रेड में profit कमाते हैं तो आप उस पैसे को withdraw कर पाएंगे।

2) पहली बार deposit करने पर आपको Olymp ट्रेड की तरफ से बोनस दिया जाता है। बोनस आपको 30$ या इससे अधिक का डिपोजिट करने पर ही मिलेगा।

अगर आप 30 या 30$ से उपर का amount deposit करते हैं तो आपको 100 Percnet का बोनस मिलेगा। मान लीजिए आप 100$ डिपोजिट करते हैं तो आपको 200$ ट्रेड करने को दिया जाएगा।

बोनस amount के भी कुछ terms and conditions होते हैं। आप बोनस को withdraw नहीं कर सकते। लेकिन आप बोनस से ट्रेड करके को प्रॉफिट कमाएंगे, उसे अवश्य withdraw कर पाएंगे।

3) अगर आपके पास कोई promo code है तो उसे भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं डिपोजिट के समय।

4) आपको कम से कम 10 $ का deposit करना होगा। Maximum Deposit के लिए कोई सीमा नहीं है।

अगर आप beginner हैं तो आपको पहले ट्रेड करना सीखना होगा। Olymp Trade में इसके लिए आपको demo account के रूप में 5000$ दिए जाते हैं जिससे आप Trade करना सीख पाएंगे।

Olymp Trade को Use कैसे करते हैं?

Olymp Trade की खास बात है कि कोई भी use बहुत ही आसानी से trade कर सकता है। इसका डैशबोर्ड बहुत सिम्पल और क्लियर होता है।

 डैशबोर्ड के सबसे उपर आपको आपका balance दिखाता है। Bottom में ट्रेड का टाइम, Amount of Trade और UP/Down का बटन मिलता है।

डैशबोर्ड के बीच में आपको प्रोडक्ट का Live Rate दिखाई पड़ता है जिसे आप देखकर trade place करते हैं। इसके अलावा Candlesticks Pattern, time of Candlesticks, Profit Amount और Bottom menu भी होता है।

आपको ये सब आसानी से समझ आएगा जब आप Olymp Trade का dashboard देखेंगे। डैशबोर्ड बहुत यूजर friendly है। आपको अपने real cash से ट्रेड करने से पहले आपको demo account से ट्रेड करनी चाहिए और जब आप परफेक्ट हो जाएं तब आप अपना पैसा invest कर सकते हैं।

आपको demo account में 10000$ दिए जाते हैं जिनसे आप ट्रेडिंग सीख सकते हैं। एक बार ये $10000 ख़तम हो जाने पर आप फिर से अपना अकाउंट refill कर सकते हैं।

ट्रेड कैसे करें?

अब हम आपको एक उदाहरण से ट्रेड करना सिखाएंगे। में लीजिए की आप litecoin में ट्रेड करना चाहते हैं। सबसे पहले आपको currency में Litecoin सेट कर लेना है।

अब नीचे से आप ट्रेड का टाइम सलेक्ट कर लें। Minimum आप 1 मिनट की ट्रेड कर सकते हैं और maximum 23 घंटे की। साथ में आप यह भी सेलेक्ट करें कि आपको कितना पैसा लगाना है। Minimum आप 1 डॉलर और maximum 3000$ तक की ट्रेड कर सकते हैं।

अब मान लीजिए कि Litecoin का price 185 है और आप sure हैं कि अगले 1 मिनट में Price 185 से उपर रहेगा। फिर आप UP के बटन को दबा दें। अब इसका मतलब आपकी ट्रेड Upward direction में activate है।

अब बस आपको 1 मिनट का इंतज़ार करना है। 1 मिनट के अंत में अगर Litecoin का price 185 से उपर रहा तो आपको प्रॉफिट होगा अन्यथा आपने जो पैसा लगाया था बो डूब जाएगा।

Olymp Trade में आप Cryptocurrency, Stocks, Indices, Metals, Commodities , ETF, OTC में ट्रेड कर सकते हैं। आप अपने अनुसार किसी भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं ।

Olymp Trade से पैसा Withdraw कैसे करें?

जैसा कि हमने बताया Olymp Trade से केवल आप winning amount Withdraw कर पाएंगे। पैसा को withdraw करने के लिए Bottom में More के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको दिए गए ऑप्शन से Withdraw को सेलेक्ट करना है।

Amount Withdraw करने के लिए आपको withdrawal के पेज पर आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं बो fill करें। Minimum आप 10$ या 10€ ही निकाल सकते हैं। Amount fill करने के बाद Send a Request button पे क्लिक करें।

अब आपका withdraw 5 working days में प्रोसेस होगा। आपका पैसा उसी बैंक अकाउंट में withdraw होगा जिससे अपने Olymp Trade के अकाउंट में डिपोजिट किया था।

Olymp Trade से पैसा निकालने के लिए क्या documents की जरूरत पड़ती है?

Documents आपको एडवांस में देने की जरुरत नहीं है। आपको डॉक्युमेंट्स जब दिखाने है जब Olymp Trade आपको दिखाने को कहे। Documents वेरिफिकेशन आपके अकाउंट को और secure बनाता है।

अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आपके registered Mail पर Email आयेगा जिसमें आपको अकाउंट वेरिफिकेशन से जुड़ी हर बातों को बताया गया होगा।

क्या binary trading India में Legal है?

अगर बात करे binary trading की वैधता की तो Binary Trading और जो platforms जैसे की Olymp Trade, IQ Option etc India में बिल्कुल भी legal नहीं हैं।

ऐसा करने पर आपको जेल भी हो सकती है और अगर आपके साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो उसके जिम्मेदार भी आप ही होंगे। आप इस बात की शिकायत भी नहीं कर पाएंगे।

RBI ने ऐसे सभी platforms को भारत में अवैध घोषित किया है। ज्यादा तर देशों ने भी Binary Trading को legal trade का दरजा नहीं दिया है।

Binary Trading के लाभ और नुकसान

Binary trading बहुत आसान है लेकिन इसमें जितना रिस्क है कि आप सोच भी नहीं सकते। आपका पैसा कब रातों रात गायब हो जाएगा आपको पता भी नहीं होगा। आप आंख बंद करके किसी भी Binary Trading Platform को भरोसा नहीं कर सकते।

सबसे पहले हम Binary Trading के कुछ लाभ देखेंगे:-

लाभ

1) Binary Trading में invest करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती। आप कम बजट से भी अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।

2) Binary Trading में ट्रेड प्लेस करना बहुत आसान है। आप किसी app में बस 5 मिनट में रजिस्टर कर सकते हैं और trading शुरू कर सकते हैं।

3) इस तरह की ट्रेडिंग में Fixed Profit and Fixed Loss होता है। अगर आप 20$ का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 20 $ का ही loss होगा और profit भी 15 से 18 $ fix रहेगा।

जबकि स्टॉक ट्रेडिंग या commodity trading में ऐसा नहीं होता है। वहां एक ट्रेड में आपका पूरा पैसा भी जा सकता है।

नुकसान

1) Binary Trading Gambling जैसा है जिसमें सिर्फ और सिर्फ भाग्य का खेल है। आप binary trading से कभी भी Consistent profit नहीं कमा सकते। हो सकता है आज आपका भाग्य साथ से जाए मगर उसके बाद कभी ना कभी तो आपको भारी loss झेलना ही पड़ेगा।

2) जैसा कि हम बता चुके हैं, Binary Trading India में Illegal है, तो इसके इस्तमाल करने पर आपको नियम के उलंघन के तहत सजा भी मिल सकती है।

3) अगर आपके साथ कोई Fraud activity होती है तो उसके जिम्मेदार आप ही होंगे। आप इसकी शिकायत भी नहीं कर सकते क्योंकि यह illegal है।

4) वर्तमान समय में market में बहुत सारे ऐसे app मौजूद हैं जिन्हें लोग Binary Trading के लिए Use करते हैं। ऐसे में Fraud activities काफी बढ़ चुकी हैं। बहुत सारी कंपनियों ने अपने इन्वेस्टर के पैसे चुरा लिए हैं।

5) Account varification के नाम पर ये कंपनी ग्राहकों से महत्पूर्ण दस्तावेज लेते हैं और फिर उनका दुरुपयोग करते हैं।

6) सभी binary trading apps में withdraw की बहुत दिक्कत आती है। Payment आने में आपको 1 महीना भी लग सकता है। कभी कभी अकाउंट ही disable कर दिया जाता है और आपके सारे पैसे डूब जाते हैं।

निष्कर्ष

दुनिया में सभी लोग पैसा कमाना चाहते हैं। कभी कभी जल्दी success पाने के लिए हम गलत रास्तों को चुन लेते हैं। Binary Trading भी वही रास्ता है। हमेशा याद रखें कि सफलता आप केवल मेहनत से पा सकते हैं, सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है।

अगर आप मेहनत नहीं करेंगे और बिना मेहनत के पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको उस काम में risk भी उतना ही होगा। अगर आप मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Blogging, Affialte Marketing या कोई You Tube channel बना सकते हैं। इन चीज़ों से आपको consistent profit होगा।

Suggested Articles 

Blockchain technology क्या है, Blockchain technology in Hindi, फायदे

Crypto Currency क्या है? चर्चा में क्यों है? प्रकार ,फायदे ,नुकसान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *