PK Talks

Coviself kit क्या है? Coviself kit को कैसे use करें और घर से अपना Covid टेस्ट करें

0

मई 2021 में भारत में एक्टिव Corona cases चरम पर हैं । सूत्रों के मुताबिक Corona Cases के दिखाए गए आकंडे वास्तविक आंकड़ों से बहुत कम हैं। भारत में बहुत सारी जगह Corona का टेस्ट ही भी हुआ है और कम resources, corruption और कम जागरूकता की वजह से है।

ऐसे में Mylab ने सेल्फ Corona testing kit Coviself को इजाद किया है। हम coviself के बारे में सभी details को बताएंगे जिससे आप भी घर बैठे अपना Corona test कर सकते हैं और अपने और अपने परिवार को बचा सकते हैं।

Coviself Kit क्या है?

Coviself kit एक rapid antigen testing kit है जिससे आप घर बैठे अपने Covid टेस्ट कर सकते हैं। पुणे स्थित MyLab Discovery Solutions Covid -19 के लिए 250 रुपये प्रति पैक पर भारत का पहला सेल्फ-यूज रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किट लॉन्च करेगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने किट को मंजूरी दे दी है, जिसे CoviSelf नाम दिया गया है। यह एक हफ्ते में बाजारों में उपलब्ध हो जाएगा।

Coviself kit को कैसे Use करें?

यह परीक्षण भारत में विकसित किया गया है और इसे CoviSelf नाम दिया गया है। अगले सप्ताह से Coviself की kit लगभग सभी Pharmacy centres पे उपलब्ध होगा , आप अपने नजदीकी स्टोर से इसे खरीद सकते हैं या आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

Coviself kit सभी खरीद पाएं इसलिए इसकी कीमत MyLab द्वारा 250 रूप्ए रखी गई है। अब हम इस kit के इस्तेमाल के बारे में जानेंगे।

सबसे पहले आप Playstore से Coviself app download कर लें। अब जो kit आपके पास है उसे एक sanetized जगह रख लें और टेस्ट से पहले अपने हाथों को भी अच्छी तरह sanetized कर लें।

अब kit खोलें उसमे सबसे पहले आपको Buffer Tube और Nasal Swab मिलेगा। आपको nasal swab को अपने नाक में 2 से 4 Cm तक डालें जैसे कि आपने Covid टेस्ट के दौरान देखा होगा।

अब Nasal Swab से लिया गया sample को buffer tube main डाल कर 10 बार अच्छी तरह घुमा लें। अब Nasal Swab से लिया हुआ sample की 2 ड्रॉप को कैसेट पर डालना है। बस अब आपका रिजल्ट शुरू हो गया है।

बता दें कि कैसेट पर 2 लाइन दी जाती है C और T. अगर आपके कैसेट में C लाइन आती है तो इसका मतलब आपका टेस्ट सही परफॉर्म हुआ है अगर T line आती है तो इसका मतलब आप Corona positive हैं।

Coviself में एक अलार्म बजता है 15 मिनट के बाद और 15 मिनट तक आपकी C लाइन ही रहती है , इसका मतलब आप Covid नेगेटिव हैं। बता दें ये 15 मिनट आपको कैसेट पर सैंपल के ड्रॉप डालने के बाद consider करने हैं। पॉजिटिव report 5 से 6 मिनट में आ जाती है लेकिन नेगेटिव के लिए आपको 15 मिनट तक इंतज़ार करना पड़ता है।
इस तरह आप अपना टेस्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपनी रिपोर्ट app पे दाखिल करनी होगी।

Coviself kit से test करने के बाद आपको क्या करना है?

Test report उपयोगकर्ताओं द्वारा Google play store और Apple store पर उपलब्ध ऐप की सहायता से स्वयं अपलोड करना होगा। ICMR ने एक एडवाइजरी में कहा कि मोबाइल फोन के ऐप में डेटा को एक सुरक्षित सर्वर में केंद्रीय रूप से कैप्चर किया जाएगा जो आईसीएमआर सीओवीआईडी ​​​​-19 परीक्षण पोर्टल से जुड़ा है, जहां इसे अंततः संग्रहीत किया जाएगा।

Coviself के फायदे

MyLab ने कहा कि इससे पहले से ही परीक्षण प्रयोगशालाओं पर दबाव कम होगा और परीक्षण में देरी कम होगी, जो देश के कुछ हिस्सों में 72 घंटे से अधिक है।

ICMR की नवीनतम एडवाइजरी और Mylab की टेस्ट किट लॉन्च दूसरी लहर के दौरान कोविड -19 परीक्षण में गंभीर देरी का अनुसरण करती है क्योंकि संक्रमित कर्मचारियों से जनशक्ति की कमी से निपटने के दौरान प्रयोगशालाओं पर बढ़ते अनुरोधों का बोझ बढ़ जाता है।

Coviself का सबसे बड़ा फायदा है कि हम बिना Covid centre पर जाए हम घर से ही Covid का accurate report पा सकते हैं। अगर आपको कोई भी Covid का लक्षण नजर आए तो तुरंत अपना टेस्ट करें।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्या करें?

अगर आप की Covid रिपोर्ट पॉजिटिव है तो एक बार फिर से टेस्ट परफॉर्म करें। फिर भी आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो घबराएं नहीं। सबसे पहले आप पिछले एक सप्ताह से जिन लोगों के contact main हैं उनको भी टेस्ट करने की सलाह दें।

आप अपने आप को एक अलग रूम में quarantine कर लें और किसी के भी संपर्क में ना आए । आप ऑनलाइन डॉक्टर्स की सलाह भी ले सकते हैं। अगर आप Corona से बचाव के सभी नियम को अपनाते हैं और उन चीज़ों का सेवन करते हैं जो कि हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं तो यकीन मानिए आप Corona को हरा देंगे। अगर आप 18 वर्ष से ऊपर के हैं तो Corona Vaccine के लिए register अवश्य कर दें। 

ये भी पढ़ेंब्लैक Fungus क्या है , ब्लैक Fungus से बचाव के नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *