जानें नया क्या है फैमिली मैन सीजन 2 में।प्लॉट storyline hindi में ।

वर्ष 2019 में द फैमिली मैन को रिलीज किया गया था जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। पार्ट 1 के बाद दर्शक पार्ट 2 का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि पार्ट 2 को जल्द रिलीज किया जाएगा
दर्शकों को जिस वेब सीरीज का लंबे समय से इंतजार था अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज होने वाली है। द फैमिली मैन के मेकर्स की तरफ से यह खबर आ रही है कि द फैमिली मैन पार्ट 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज किया जाएगा। वर्ष 2019 में जब द फैमिली मैन रिलीज हुई थी तब इसने दर्शकों को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया था।
तब से लेकर अब तक द फैमिली मैन के पार्ट 2 को देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। पहले सीजन में मनोज बाजपेई, शारिब हाशमी और प्रियामणि को कास्ट किया गया था लेकिन पार्ट 2 में दर्शकों को नए किरदारों के साथ कुछ नया देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं कि कब रिलीज होगी द फैमिली मैन पार्ट 2।
कब होगी द फैमिली मैन 2 रिलीज?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया था जिसमें उन्होंने यह लिखा था कि लंबे समय से द फैमिली मैन के नए सीजन का इंतजार था अब वह खत्म होने जा रहा है क्योंकि इस गर्मी के मौसम में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन 2 को रिलीज किया जाएगा। हाल ही में सामंथा अक्किनेनी ने अपना जन्मदिन मनाया है। सामंथा को बधाई देते हुए राज और डीके ने कई नए खुलासे किए हैं। सामंथा को बधाई देते हुए राज और डीके ने यह खुलासा किया कि 4 जून 2021 को द फैमिली मैन 2 को रिलीज किया जाएगा।
क्या होगा द फैमिली मैन 2 में नया?
यह कयास लगाए जा रहे हैं कि द फैमिली मैन की तरह ही द फैमिली मैन 2 बेहद खास होगा और दर्शकों को इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा। यह आशा है कि द फैमिली मैन 2 में कुछ नए कलाकार जुड़ेंगे लेकिन फिलहाल इसी बात का पता चला है कि सामंथा अक्किनेनी इस वेब सीरीज का नया हिस्सा हैं। सामंथा को बधाई देते हुए राज और डीके ने उनके कैरेक्टर नेम को भी उजागर कर दिया है। राज और डीके के स्टेटमेंट से यह पता लगाया जा सकता है कि द फैमिली मैन 2 में सामंथा का कैरेक्टर नेम राजी होने वाला है।
हिंदी सिनेमा में आपने कई बड़े सितारों को Spy (जासूस) का किरदार निभाते देखा है. ये स्पाई देश बचाते हैं, आतंकवादियों को ठिकाने लगाते हैं, तालियां बटोरने वाले डायलॉग्स बोलते हैं और और वो जो कुछ भी करते हैं जिसे देखकर तो यही लगता है कि ये आम आदमी तो बिल्कुल भी नहीं हैं. लेकिन अब अमेजन प्राइम वीडियो पर एक वेब सीरिज ‘द फैमिली मैन’ रिलीज हुई है जिसमें एक स्पाई की ऐसी कहानी है दिखाई गई है जो असाधारण काम करता है लेकिन आम लोगों की तरह साधारण है.
नाम से ही जाहिर है कि ये स्पाई फैमिली मैन भी है. वो आम लोगों की तरह घर खरीदने की जुगाड़ में लगा रहता है, बच्चों को स्कूल छोड़ने जाता है और जरुरत पड़ने पर सैंडविच वगैरह भी बनाता है. बच्चों को लगता है कि उसके पापा सरकारी नौकरी करते हैं क्योंकि वहां आराम होता है. पत्नी भी इस बात से नाराज रहती है कि वो परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाता. इस स्पाई की जिदगी में वो सब कुछ घट रहा होता है जो रोज मर्रा आपके आस पास हो रहा होता है.
इस सीरिज की सबसे खास बात ये है कि ये इन दिनों देश में घट रही तमाम घटनाओं को पर बहुत ही चालाकी से कटाक्ष भी कर जाती है. हर एपिसोड से पहले इसमें ये लिखा आता है कि ये कहानी वास्तविक घटनाओं (Inspired from News Stories) से प्रेरित है. इसमें श्रीकांत के जरिए वही सब दिखाया गया है जो आप रोज खबरों में पढ़ते या देखते हैं.
Also read – Jr NTR biography in Hindi.
फैमली में 2 storyline।
फैमिली मैन 2 की शुरुआत में दिखाया जाता है कि श्रीकांत ने फैमिली के दबाव में आकर जासूस का काम छोड़ दिया है।वह अब एक कंपनी में 9 से 5 काम करता है।अब वह इस काम से थक जाता है।उसे किसी चीज का कुछ पता नहीं रहता और चिड़चिड़ा हो जाता है।
ऑफिस के बाद श्रीकांत रेगुलर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंट करता है लेकिन वहां भी उसका मन नहीं लगता ।
एक दिन ऑफिस में उसे अपने पुराने साथी का फोन आता है और वह उसे मिशन के बारे में बताता है।
उसे सुनकर वह अपने आप को रोक नहीं पाता और अपनी उसी दुनिया में लौट जाता है।
बाद में वह अपनी टीम के साथ चेन्नई में कई मिशंस को अंज़ाम देता है और टेररिस्ट के खिलाफ लड़ता है।
सीरीज में श्रीकांत की टीम स्मगलर्स, आतंकवादी संगठन और कई चीज़ों का सामना कर अपना कर्तव्य निभाती है।
डायरेक्शन
इस सीरिज के डायरेक्टर राज और डीके (Raj Nidimoru and Krishna D.K.) हैं. इससे पहले ये जोड़ी स्त्री फिल्म बना चुकी है जिसे काफी पसंद किया है. इनके कहानी कहने का अपना स्टाइल है और यही इस सीरिज को खास बनाती है. सीरिज की कहानी मनोज बाजपेयी के किरदार को लेकर हैं लेकिन उस बीच कई सारी कहानियां जुड़ती जाती हैं.
क्यों देखें ।
जासूस के किरदार पर बनी आपने कई फिल्में देखी होंगी लेकिन ये नई कहानी है और उसे एक नए अंदाज में पेश किया गया है. आपको हर किरदार कहीं ना कहीं जुड़ा हुआ लगेगा. इसे देखने के लिए आपको कुछ घंटे खर्च करने पड़ेंगे लेकिन ये बेकार नहीं जायेगा।
Also read – The family man season 2 trailer review,cast crew.