PK Talks

GB WhatsApp क्या है? GB WhatsApp को डाउनलोड कैसे करें?

0

भारत में WhatsApp के यूजर्स बड़ी संख्या में है. कुछ समय पहले ये ऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते विवादों में था. उस वक्त काफी सारे लोगों ने Signal और Telegram जैसे दूसरे ऐप्स का रूख भी कर लिया था. हालांकि, अब भी देश में वॉट्सऐप के यूजर्स बड़ी संख्या में हैं और कोरोनाकाल में इसका इस्तेमाल और भी ज्यादा बढ़ा गया है. इस बीच एक ऐप GB WhatsApp गूगल सर्च पर ट्रेंड कर रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

सबसे पहले आपको बता दें GB WhatsApp ओरिजनल वॉट्सऐप का कोई अपडेटेड वर्जन नहीं है. जैसा कि इसके लेकर चर्चा है. ये एक पूरी तरह से अलग ऐप है और ये एक मॉडेड वर्जन है. हालांकि, इसमें आपको ओरिजनल वॉट्सऐप जैसे ही फंक्शन मिलेंगे.

GB WhatsApp क्या है?

GB WhatsApp की बात करें तो सबसे पहले स्पष्ट कर दें कि यह WhatsApp का नया वर्जन नहीं है, बल्कि इसका क्लोन ऐप है. यानि यहां आपको बिल्कुल WhatsApp की तरह ही मैसेजिंग, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग आदि की सुविधा मिलेगी. यह थर्ड पार्टी ऐप की तरह ही कस्टमाइज करने की सुविधा देता है. इसके अलावा इस ऐप WhatsApp की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि इसके इस्तेमाल आसान बनाते हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

ऐसे में इसका इस्तेमाल बेहद खतरनाक हो सकता है. क्योंकि, इसके इस्तेमाल से आपके डेटा में सेंध लगाई जा सकती है. हालांकि, इसमें ओरिजनल ऐप के फंक्शन के साथ-साथ कस्टमाइजेशन जैसे कई एडिशनल फीचर होने की वजह से कुछ यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं.

GB WhatsApp को वॉट्सऐप का एक अच्छा मॉड वर्जन कहा जा सकता है. इसे Has.007 नाम वाले सीनियर XDA द्वारा डेवलप किया गया था. इसे सीधे गूगल प्ले से डाउनलोड नहीं किया जा सकता. इसका APK सर्च कर डाउनलोड किया जा सकता है और इसे अपने फोन में इंस्टॉल किया जा सकता. हालांकि, इसे यूज करने की सलाह नहीं दी जा सकती.

क्या है GB WhatsApp के नुकसान?

इस मॉडेड वर्जन ऐप को इस्तेमाल करने का नुकसान ये है कि इससे आपका ओरिजनल वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है. साथ ही साइबर एक्सपर्ट्स ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करना खतरनाक मानते हैं.

सबसे बड़ी बात अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपका ओरिजनल WhatsApp अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। यह क्लोन ऐप यूजर्स की जानकारी को चुराता है।

Also read – Covid 19 delta plus variant kya h ?

सबसे अहम बात यह भी है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसे डाउनलोड करने के लिए इसकी एपीके फाइल को डाउनलोड करना होता है जो सुरक्षित विकल्प नहीं है। अगर आप अपने ओरिनजल WhatsApp को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो आपको इस ऐप से दूरी बनाकर ही रखी होगी।

क्या है GB WhatsApp के फीचर्स?

 इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो रिप्लाई फीचर मिलता है. इसी तरह से इसमें लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं. आप इसमें ग्रुप नेम 32 कैरेक्टर तक सेट कर सकते हैं.

अपनी डिवाइस में किसी भी वॉट्सऐप स्टोरी को सेव कर सकते हैं. सभी तरह के फाइल्स भेजे जा सकते हैं. किसी का स्टेटस कॉपी किया जा सकता है. 600 लोगों तक ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजे जा सकते हैं.

इतना ही नहीं इसमें और भी कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन यूजर्स को मिलते हैं. इसी वजह से कई यूजर्स इसे इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन, इसका इस्तेमाल काफी खतरनाक हो सकता है.

यह Multiple Language को सपोर्ट करता है यानि आप अपनी मनपंसद भाषा चुन सकते है।

इसमें आपको Multiple Language Translate की सुविधा भी मिलती है।

इसमें आप अपनी इच्छानुसार Custom Themes सेलेक्ट कर सकते है।

WhatsApp के last Seen को Hide कर सकते है।

WhatsApp के last Seen को Freez भी कर सकते है।

यह आपको 24 Hours online दिखा सकता है।

Notification और Launcher Icon को बदल सकते है।

WhatsApp पर आने वाली किसी भी Call को Block कर सकते है।

किसी के मैसेज रीड करने के बाद Second Tick को Hide कर सकते है।

इसे आप Tick Style को भी अपनी इच्छानुसार Design दे सकते है।

WhatsApp Status लिख़ने के शब्दों को बढ़ाकर 250 कर सकते है।

सामान्य WhatsApp की अपेक्षा आप इसे एक समय में 10 से अधिक फ़ोटो को सेलेक्ट करके भेज सकते है।

GB WhatsApp से आप अधिक MB की वीडियो को सामान्य Whatsapp की तुलना में अधिक लोगों को भेज सकते है।

WhatsApp Group नाम को ज़्यादा लम्बा लिखने की सुविधा दी जाती है।

WhatsApp lock feature दिया जाता है।

WhatsApp Custome font और Anti Revoke फीचर दिया जाता है।

अपने दोस्तों के साथ की गयी चैटिंग पर पासवर्ड लगा सकते है।

WhatsApp Bussiness App की तरह इसमें Message Scheduled और Auto Reply की सुविधा दी जाती है।

GB WhatsApp में आपको DNA यानि Do Not Distrube का फीचर मिलता है और काफ़ी पसन्द किया जा रहा है इसके अलवा और भी बहुत सारे फ़ीचर आपको इसमें देखने को मिलते है।

Latest Version GB WhatsApp Download कैसे करें

जैसा की हमने आपको बताया कि यह App Google Play स्टोर में नही मिलता चूंकि यह Google play स्टोर में नही है इसलिए आपको GB WhatsApp की वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता है और यह Android 4.0+ को Support करता है। GB WhatsApp को download करने के लिए आप हमारे बताये गये Step को follow करें।

सबसे पहले Lates GB WhatsApp Download करने के लिए नीचे दिए गये बटन पर क्लीक करके इसे डाउनलोड करें।

GB Whatsapp 7.70 new updated version है जिसका साइज 54.7 MB है अगर आपका इन्टरनेट फ़ास्ट है तो इसे डाउनलोड होने में 1-2 मिनट का समय लगता है।

App डाउनलोड होने के बाद इसे install करने के लिए Mobile Setting से Unknown source को enable करें और इसे install करें।

अब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे वेरीफाई करें

अब आपका GB WhatsApp पूरी तरह से तैयार हो चूका है आपका इसके हर फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

Also read – RD Burman biography in Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *