Lekhpal Bharti , Pattern, Syllabus, Model Papers 2020

लेखपाल भर्ती
पहले हम परीक्षा से संबंधित आकलन करते हैं –
भर्ती वर्ष – 2020
परीक्षा कराने वाली संस्था – UPSSSC ( उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ) Apply Online
कुल रिक्तियाॅ – 5200 +
सेवा प्रकार – प्रादेशिक शासन सेवा
सेवा स्थान – उत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
परीक्षा प्रक्रिया – ऑफलाइन ( लिखित परीक्षा )
साक्षात्कार – नहीं
☆ शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता
1 ) इंटरमीडिएट ( 12 ) उत्तीर्ण
2 ) उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त जाति एवं निवास प्रमाण पत्र
3 ) उम्र – न्यूनतम 20 वर्ष
4 ) CCC प्रमाणपत्र – उम्मीद है कि नहीं मांगा जायेगा लेकिन मांगा भी जा सकता है ।
☆ UPSSSC लेखपाल 2020 : चयन प्रक्रिया –
UPSSSC लेखपाल 2020 के चयन के लिये एक लिखित परीक्षा होगी । परीक्षा पूर्ण रूप से वस्तुपरक ( Objective ) होगी ।
परीक्षा का संख्यात्मक विश्लेषण :-
कुल प्रश्न – 100
कुल अंक – 100
कुल समय – 1:30 घंटा
परीक्षा भाषा – हिन्दी / इंग्लिश
UPSSSC लेखपाल 2020 परीक्षा के पेपर में चार भाग होंगे जोकि निम्न हैं –
☆ सामान्य हिंदी – 25 प्रश्न / 25 अंक
☆ गणित – 25 प्रश्न / 25 अंक
☆ सामान्य ज्ञान – 25 प्रश्न / 25 अंक
☆ ग्राम समाज एवं विकास – 25 प्रश्न / 25 अंक
नोट – इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिये दंड स्वरूप प्रत्येक प्रश्न के लिये 1/4 अंक काट लिये जायेंगे ।
☆ उम्मीदवार का चयन परीक्षा में प्राप्त किये गये अंकों के आधार पर होगा ।
☆ इस परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार नहीं होगा
UPSSSC लेखपाल भर्ती 2020 पाठ्यक्रम –
हिंदी –
व्याकरण
शब्द संपदा
शब्द प्रयोग
रस
अलंकार
समास
पर्यायवाची शब्द
विलोम शब्द
वाक्यांशों के लिये शब्द निर्माण
तत्सम एवं तद्भव शब्द
लोकोक्तियाॅ एवं मुहावरे
वर्तनी
वाक्य संशोधन
संधि
लिंग
वचन
कारक
☆ आंकिक क्षमता –
संख्या पद्धति
भिन्न
वर्ग तथा वर्गमूल
घन तथा घनमूल
घातांक तथा करणी
सरलीकरण
ल. स. व म. स.
☆ तार्किकक्षमता –
3. सामान्यज्ञान –
4. ग्रामसमाजएवंविकास –
☆ सकारात्मकपरिणाम के लिये कुछतथ्य –
Nice bhai
Best bro…aapne sab kuchh provide kara diya thanks…