PK Talks

Lekhpal Bharti , Pattern, Syllabus, Model Papers 2020

2

लेखपाल भर्ती

जैसा कि खबरों में है कि कुछ ही समय में 5200 + लेखपाल भर्ती की अधिकारिक सूचना आने वाली है तो अभ्यर्थियों को इस भर्ती से संबंधित तरह तरह के सवाल परेशान करने लगे हैं जैसे कि यह किस स्तर की परीक्षा होगी , किस प्रकार के प्रश्न होंगे इत्यादि ।
आज हम आपको इस प्रकार के सभी प्रश्नों का जबाव देंगे तथा साथ ही आपको पाठ्यक्रम , परीक्षा के लिये सकारात्मक द्रष्टिकोण एवं सफलता प्राप्त करने के सभी मानदंडों पर चर्चा करेंगे ।

पहले हम परीक्षा से संबंधित आकलन करते हैं –

 

भर्ती वर्ष – 2020

परीक्षा कराने वाली संस्था – UPSSSC ( उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ) Apply Online

कुल रिक्तियाॅ – 5200 +

सेवा प्रकार – प्रादेशिक शासन सेवा

सेवा स्थान – उत्तर प्रदेश

आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन

परीक्षा प्रक्रिया – ऑफलाइन ( लिखित परीक्षा )

साक्षात्कार – नहीं

 

लेखपाल भर्ती

 

शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता 

1 ) इंटरमीडिएट ( 12 ) उत्तीर्ण

2 ) उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त जाति एवं निवास प्रमाण पत्र

3 ) उम्र – न्यूनतम 20 वर्ष

4 ) CCC प्रमाणपत्र – उम्मीद है कि नहीं मांगा जायेगा लेकिन मांगा भी जा सकता है ।

☆ UPSSSC लेखपाल 2020 : चयन प्रक्रिया –

UPSSSC लेखपाल 2020 के चयन के लिये एक लिखित परीक्षा होगी । परीक्षा पूर्ण रूप से वस्तुपरक ( Objective ) होगी ।

 

परीक्षा का संख्यात्मक विश्लेषण :-

कुल प्रश्न – 100
कुल अंक – 100
कुल समय – 1:30 घंटा
परीक्षा भाषा – हिन्दी / इंग्लिश

UPSSSC लेखपाल 2020 परीक्षा के पेपर में चार भाग होंगे जोकि निम्न हैं –

☆ सामान्य हिंदी – 25 प्रश्न / 25 अंक

☆ गणित – 25 प्रश्न / 25 अंक

☆ सामान्य ज्ञान – 25 प्रश्न / 25 अंक

☆ ग्राम समाज एवं विकास – 25 प्रश्न / 25 अंक

नोट – इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिये दंड स्वरूप प्रत्येक प्रश्न के लिये 1/4 अंक काट लिये जायेंगे ।

☆ उम्मीदवार का चयन परीक्षा में प्राप्त किये गये अंकों के आधार पर होगा ।

☆ इस परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार नहीं होगा

UPSSSC लेखपाल भर्ती 2020 पाठ्यक्रम –

 

  1. हिंदी

व्याकरण

शब्द संपदा

शब्द प्रयोग

रस

अलंकार

समास

पर्यायवाची शब्द

विलोम शब्द

वाक्यांशों के लिये शब्द निर्माण

तत्सम एवं तद्भव शब्द

लोकोक्तियाॅ एवं मुहावरे

वर्तनी

वाक्य संशोधन

संधि

लिंग

वचन

कारक

 

आंकिक क्षमता –

संख्या पद्धति

भिन्न

वर्ग तथा वर्गमूल

घन तथा घनमूल

घातांक तथा करणी

सरलीकरण

ल. स. व म. स.

औसत
अनुपाततथा समानुपात
प्रतिशतता
साधारणएवं चक्रवृद्धि ब्याज
लाभएवं हानि
समयएवं कार्य
चाल, समय एवं दूरी
समंकोंका विश्लेषण

तार्किकक्षमता

भाषिकतर्कशक्ति
वर्गीकरण
साद्रश्यतापरीक्षण
अंग्रेजीवर्णमाला परीक्षण
शब्दरचना परीक्षण
सांकेतिकभाषा
श्रृंखला
दिशापरीक्षण
रक्तसंबंध
कैलेण्डरतथा घङी
अभाषिकतर्कशक्ति –
वर्गीकरण
साद्रश्यता
श्रंखला
आकृतिपूर्ति परीक्षण

3. सामान्यज्ञान

समसामयिकघटनाक्रम
भारतका इतिहास
भूगोल
भारतीयराजव्यवस्था
भारतीयअर्थव्यवस्था
सामान्यविज्ञान
विविध

4. ग्रामसमाजएवंविकास

भारतीयकृषि व्यवस्था
उत्तरप्रदेश में कृषि व्यवस्था
भूमिव्यवस्था एवं भूमि सुधार
सहकारीआंदोलन
कृषिआगत
21 वींसदी में कृषि के नवीन आयाम
भारतमें ग्रामीण विकास योजनायें
सामुदायिकविकास योजनायें
पशुपालन
जनजातीयसमाज
उत्तरप्रदेश का संक्षिप्त अवलोकन
नोटउपरोक्त विषयों का आधारभूत ज्ञानइस परीक्षा के लिये अत्यंतउपयोगी है

सकारात्मकपरिणाम के लिये कुछतथ्य –

1 ) उपरोक्तपाठ्यक्रम का विधिवत अध्ययनकरें
2 ) जबआपको लगे कि आपका अध्ययनपूर्ण हो चुका हैतो आप अभ्यास प्रश्नोंतथा विगत वर्षों के प्रश्न पत्रोंको हल करें तथाउनका आकलन करें
3 ) विगतवर्ष के प्रश्न पत्रोंको हल करने केपश्चात आपको जिस विषय में कठिनाई हो उसका पुनःअध्ययन करें
4 ) पाठ्यसामग्री को सीमित रखेंतथा तनाव लें
किसीप्रकार की समस्या केलिये आप नीचे कमेंटकर सकते हैं आपको निश्चित रूप से समाधान मिलेगा

 

2 thoughts on “Lekhpal Bharti , Pattern, Syllabus, Model Papers 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *