PK Talks

मैं आज भी लिखता हूं

2
Main aaj bhi likta hoon

मन की विवेचना को

मन की विवेचना को
काल की तपन को
मैं आज भी लिखता हूं
दर्द और चुभन को
 
मन में निदाघ ताप की
इक लौ जल रही है
इस ताप से नीरसता की
बर्फ पिघल रही है
मैं रात में थका थका
नींद में जगा जगा
मैं आज भी लिखता हूं
दर्द और चुभन को
 
मोह के ये मन मेरा
मोहनी चली गयी
फूल भी खिले न थे
कि टूट हर कली गयी
मैं इस बहार के
बसंती गुबार के
देखता हूं पतन को
मैं आज भी लिखता हूं 
दर्द और चुभन को
 
दावानल की आग से
जल उठा कदम कदम
पथ राख की ठेरी बना
मंजिलें हो गयीं खतम
मैं होलिका की आग बन
प्रहलाद की चिराग बन
सह रहा जलन को
मैं आज भी लिखता हूं 
दर्द और चुभन को
 
शब्द शब्द की कसम में
लफ्ज लफ्ज के वादा में
फंस गया मैं अटूट 
अविदित मर्यादा में
ज्यों जीतने की आश में
फिर से ब्रह्मपाश में 
बांधा हो लखन को
मैं आज भी लिखता हूं 
दर्द और चुभन को
 
जब नयन इंतजार का
पर्याय बन चुके थे
कुछ अटपटे जबाब का
अध्याय बन चुके थे
तब एक दिन सैलाब में
अश्कों के बहाब में
धो दिया नयन को
मैं आज भी लिखता हूं 
दर्द और चुभन को
 
मन की विवेचना को
काल की तपन को
मैं आज भी लिखता हूं 
दर्द और चुभन को

2 thoughts on “मैं आज भी लिखता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *