PK Talks

N.T. Rama Rao Jr. बायोग्राफी हिंदी में।उनके जन्मदिन पर जाने उनके जीवन से जुड़े तथ्य।

0

जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंदमुर्ति तारक रामा राव है। एनटीआर दक्षिण भारत के एक जाने-माने प्रसिद्ध अभिनेता है, जो तेलुगु सिनेमा में मुख्य रूप से काम करते है। 

एन० टी० रामा राव जूनियर (असल नाम नन्दमूरि तारक रामाराव जूनियर ) एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं, जूनियर का जन्म 20 मई 1983, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना), भारत में हुआ। उनकी आयु 37 वर्ष है। एन० टी० रामा राव ने साल 2001 में तेलुगु फिल्म ‘स्टूडेंट नम्बर वन’ से डेब्यू किया था। हालाँकि वह साल 1996 में तेलुगु फिल्म “रामायण” में बतौर बाल कलाकार नज़र आ चुके थे।

जन्म 

एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 में हैदराबाद, आंध्र-प्रदेश में हुआ था। 

परिवार 

नंदमुर्ति तारक रामा राव, आंध्र-प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके और तेलुगु अभिनेता एन टी आर रामा राव के पोते है। 

करियर 

इन्होने साल 1996 में अपने तेलुगु अभिनय की शुरुवात एक बाल कलाकार रूप में रामायणं से की थी, जिसे सर्वश्रेठ बाल कलाकार फिल्म का राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। 

व्यस्क रूप में इन्होने अपनी सबसे पहली तेलुगु फिल्म स्टूडेंट नं. 1 से अपने अभिनय की शुरुवात की। इन्हे 2 बार सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित है। 

पूरा नाम Full Name -नंदामुरी तारका रामा राव |
Nandamuri Taraka Rama Rao

जन्म – दिनांक Date of Birth -20 मई 1983

आयु- Age37 साल 2020 के अनुसारजन्म

स्थान Birth Place- हैदराबाद, तेलंगाना, भारतमूल निवासी |

Native – हैदराबाद, तेलंगाना, भारतमातृ भाषा

Mother Tongue – तेलुगुधर्म

Religion – हिंदू | Hindu

राष्ट्रीयता Nationality -भारतीय | Indian

पेशा Occupations -अभिनेता

स्कूल School-

विद्यारण्य हाई स्कूल हैदराबाद, तेलंगाना, भारत

कॉलेज College–सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद

शैक्षणिक योग्यता Qualification -ग्रेजुएट

वेतन Salary प्रति फिल्म- 18 Crore

वैवाहिक स्थिति Marital Status- विवाहित  (साल 2011 पत्नी लक्ष्मी प्रणति )

Debut फिल्म 1990 – तेलुगु फिल्म “कर्तव्यम् 

जूनियर एनटीआर की संपत्ति :-

जूनियर एनटीआर साउथ के सबसे अमीर सुपर स्टार मे से एक है। यह एक छेत्रिय हीरो होने के बाद भी जितनी फीश एक मूवी के लिये लेते है उतनी फीश बॉलीवुड के कई सितारों को नहीं मिलती।
जूनियर एनटीआर एक मूवी करने के लिये 20 करोड़ लेते है, इनकी कुल सम्पति 460.02 करोड़ है। 

Also read – Adar Poonawala biography in Hindi.

जूनियर एनटीआर कैरियर की कुछ यादगार फिल्में।

देखा जाए तो एनटीआर की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया।उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।

वे अब तक 29 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
जनता गरेज, अरविंद समेथा वीरा राघव, नन्नकु प्रेमाथो, जय लव कुश, बादशाह उनकी कुछ प्रमुख फिल्में है।

वे अब SS Rajamouli ki aane वाली फिल्म आरआरआर में नजर आने वाले हैं।यह फिल्म भी बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।

जूनियर एनटी रमा राओ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।

इनकी सादी 2011 मे लक्ष्मी प्रणति से हुई थी, लेकिन इनकी सादी के समय कई अड़चने आई थी, बात तब की है जब साल 2010 में एक वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने एनटीआर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

दरासल वकील का कहना था कि जूनियर एनटीआर जिस लड़की से सादी कर रहे थे मार्च 2011 तक वह लड़की 18 साल की नहीं हुई थी, इसलिए केस दर्ज होने के बाद कानूनी मुश्किलों से बचने जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति से सिर्फ सगाई की और सादी को कुछ महीनों के लिये टाल दिया।

लक्ष्मी प्रणति जब 5 मई 2011 मे 18 साल की हुई तब एनटीआर ने उनसे सादी कर ली और आज खुशहाल जीवन जी रहे है, इनका एक बेटा है जिसका नाम  अभय राम है।

इलेक्शन कैंपेन के दौरान हुआ था गंभीर एक्सीडेंट:-

जूनियर एनटीआर 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपने दादा की पार्टी  तेलुगुदेशम पार्टी के लिये कैम्पेन कर रहे थे, इन्ही कैम्पेने मे से एक के दौरान जब जूनियर एनटीआर वापस हैदराबाद आरहे थे तब इनकी कार का नलगोंडा के सूर्यापेट में एक्सीडेंट हो गया था। 

एक्सीडेंट काफी खतरनाक हुआ था की एनटीआर और उनके साथी कार से बाहर जा गिरे थे। इसमें उन्हें और उनके साथी को काफी चोट आई थी। जूनियर एनटीआर  को कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भरती किया गया जहाँ चले लंबे इलाज के बाद वह ठीक हो पाए थे।

Also read – Battlegrounds Mobile India playstore se registration kaise karen?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *