PK Talks

Nushrat Bharucha बायोग्राफी हिंदी में , उनके जन्मदिन पर जानिए उनके जीवन से जुड़े तथ्य

0

Nushrat Bharucha Bollywood की जानी मानी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अभी तक 20 से अधिक फिल्मों में काम किया है और फैन्स ने इनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी किया है। आज (17 मई)उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन से जुड़े हर तथ्य से आपको रूबरू कराएंगे। उनका बॉलीवुड कैरियर, पर्सनल लाइफ , family background, उनकी कुछ सुपरहिट फिल्म, सुपरहिट गाने । तो अगर आप भी नुसरत भरूचा के फैन हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Nushrat bharucha

जन्म17 मई, 1985 मुंबई
माता पितातास्मीन भरूचा, तनवीर भरूचा
EducationSchool- Leelvati School

Graduation – Jay Hind College

Debut FilmJai Santoshi Maa 2006
सुपरहिट फिल्मDream Girl (2019)
Age35 

नुसरत भरूचा का जन्म

नुसरत भरूचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई के dawoodi परिवार में हुआ था। नुसरत भरूचा अपने माता – पिता की इकलौती संतान हैं।

Personal Life

नुसरत भरूचा के पिता तनवीर भरूचा एक बिजनेस मैन हैं और उनकी मां तस्नीम भरूचा घर का काम काज संभालती हैं। बता दें कि Nushrat को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। नुसरत ने सबसे पहले सिर्फ 4 साल उम्र में ही अपने स्कूल प्ले में अभिनय किया था, जिसमे उन्होंने ‘मिस हवाहवाई’ का किरदार अभिनय किया था।

नुसरत ने  School की पढ़ाई लीलवती पोडर high school Mumbai से पूरी की और इसके बाद उन्होंने ‘जय हिन्द कॉलेज’, मुंबई से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।
School और कॉलेज के दौरान उन्होंने कई नाटक और ड्रामा में भाग लिया और अपने आप को एक बेहतरीन अदाकारा के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। उनकी इसी मेहनत और लगन की वजह से आज बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री में से एक हैं।

Nushrat Bharucha का एक्टिंग कैरियर

नुसरत ने अपने शुरुआती एक्टिंग कैरियर में कुछ TV serials में भी काम किया। नुसरत को सबसे पहले ज़ी टीवी के सीरियल ‘किट्टी पार्टी’ में देखा गया था। इस सीरियल में उन्होंने ‘चीकू’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

नुसरत भरूचा ने फिल्म ‘Jai Santoshi maa’ से 2006 में बॉलीवुड में कदम रखा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। आगे उन्होंने प्यार का पंचनामा फिल्म की जिसमें लीड रोले में थे कार्तिक आर्यन। इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पे धमाल किया बल्कि  नुसरत ने अपने दमदार एक्टिंग skills से फैन्स को अपना दीवाना बना लिया।

उसके बाद उन्हें लगातार फिल्में मिलती रही। कुछ फिल्म बॉक्स ऑफिस पे अच्छा करती तो कुछ जबरजस्त फ्लोप रही, Darr@ the Mall film box office पे पूरी तरह फ्लॉप रही।

अभी तक नुसरत ने बॉलीवुड को कोई blockbuster film नहीं दी थी। लेकिन जब साल 2019 में ड्रीम गर्ल आई तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के बहुत सारे records तोड डाले। फिल्म ने कुल 143 Crore का बिजनेस किया। इस फिल्म से नुसरत को बॉलीवुड में एक कामयाब अभिनेत्री के रूप में देखा जाने लगा।

Nushrat Bharucha की आने वाली movies Hurdang, Ram Seth और Chhori हैं।

Musical Album

Nushrat Bharucha film के अलावा music vedios main भी नजर आईं। नुसरत Barishain में आतिफ असलम, isq तेरा में गुरु रंधावा और saaiyan जी में Honey Singh के साथ नजर आईं।

Change SBI branch

नुसरत भरूचा की टॉप  मूवीज

FilmActor Box Office Collection 
Pyar ka Punchnamakartik aryan20 Crore
Pyar ka Punchnama 2kartik aryan64 Crore
Dream GirlAyushman Khurana143 Crore
Sonu Ke Titu ki Sweetykartik Aryan 

Sunny Singh

108 Crore

Nushrat Bharucha के पॉपुलर सोंग्स

Song NameYou Tube Views
Saiyan Jee374 M
Care Ni karda274 M
Isq Tera 334 M
Ik Mulaqat234 M
Chhote Chhote peg187 M

Nushrat Bharucha Love Life

नुसरत भरुचा के लव लाइफ की बात करे तो खबरों के मुताबिक कुछ समय पहले तक नुसरत और अभिनेता कार्तिक आर्यन एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उन दोनों ने अभी तक चार फिल्मो में एक साथ अभिनय किया है। हांलाकि नुसरत और कार्तिक ने हमेशा इस बात से इंकार करते हुए कहा था, की वो दोनों बस बहुत अच्छे दोस्त है।

Awards

Pyar ka Punchanama 2 के लिए Nushrat Bharucha को Big Star entertainment award दिया गया। कल किसने देखा है मूवी के लिए उन्हें सुपर स्टार of Tomorrow के लिए नॉमिनेट किया गया।

इसे भी पढ़ें- Radhe Movie Review In Hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *