PK Talks

K K Aggarwal कौन थे ? Padma Shree K K Aggarwal biography in Hindi.

0

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल(62) का सोमवार रात करीब 11.30 बजे कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वे पिछले कई दिन से एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती थे। तीन दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

दो महीने पहले ही अग्रवाल ने वैक्सीन की दोनों खुराक भी ली थीं, लेकिन बीते माह वह संक्रमण की चपेट में आ गए। अग्रवाल को साल 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

K. K. Aggarwal (5 September 1958 – 17 May 2021) Indian physician and cardiologist who was President CMAAO, President of the Heart Care Foundation of India and the Past National President of  Indian Medical Association.

 In 2010, the government of India honoured him with the Padma Shree ,India’s fourth-highest civilian award, for his contributions to the field of medicine.

Full name – Krishan Kumar Aggarwal

Born5 September 1958 (age 62)

New Delhi, India
DiedMay 17, 2021 (aged 62)
Other namesKrishan, Jhepu, Kissu, Dr KK, KK
OccupationPhysician and Life Style Interventional Cardiologist
Spouse(s)Veena Aggarwal
Children2
Awards
  • Padmashree
  • Dr BC roy award
  • National Science Communication Award
  • Vishwa Hindi Samman
  • FICCI Health Care Personality of the Year Award
  • Gold Medalist and Limca Book of Record Holder in CPR 10

Also read – Sandpaper gate kya h?Phir se surkhiyon me aane ki wajah.

Dr KK Aggarwal  ने एमबीबीएस की डिग्री नागपुर यूनिवर्सिटी से साल 1979 से ली।इसी यूनिवर्स सिटी से उन्होंने साल 1983 में MD  डिग्री हासिल की।

वे 2017 तक दिल्ली के मूलचंद मेडसिटी में सीनियर कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत थे।

उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित कई किताबें लिखीं।जिसमें अल्लोवदा भी सामिल थी जिसमे उन्होंने अंसिएंट वैदिक मेडिसिन को मॉडर्न एलोपैथी से जोड़कर लिखा था।

उन्होंने इकोकार्डियोग्राफी पर 6 चैप्टर्स लिखे और नेशनल एंड इंटरनेशनल प्रेस पर हजारों आर्टिकल लिखे।

डॉक्टर अग्रवाल मानते थे कि भगवान कृष्ण हिंदुस्तान के पहले काउंसलर है और महाभारत ग्रंथ में कई साइकेट्रिक सवालों के जबाव छिपे हुए हैं।

डॉक्टर अग्रवाल streptokinase  थेरेपी  और colour Doppler echicardiography पहली बार हिंदुस्तान ले कर आए।

डॉक्टर अग्रवाल को बीसी रॉय अवॉर्ड से नवाजा गया  साल 2005 में। बीसी रॉय अवॉर्ड हिंदुस्तान की मेडिकल कैटेगरी में सबसे उत्कृष्ट अवॉर्ड है।

उन्हें समय समय पर विश्व हिंदी सम्मान,नेशनल साइंस कम्युनिकेशन अवॉर्ड , फिक्की हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ थे ईयर अवार्ड , डाक्टर द एस मुंगेकर नेशनल आई म ए अवॉर्ड से नवाजा गया।

वे हिंदुस्तान कि नेशनल मेडिकल एसोसिएशन और iJCP group के चीफ रहे ।

कोविड के समय में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनकी पत्नी उन्हें डाटती हुई नजर आ रही हैं।

मई 2021 में खबर आयी कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उनका उपचार चल रहा है। उसी कड़ी में 17 म 2021 को डॉक्टर अग्रवाल का देहांत हो गया।

Also read – Battlegrounds Mobile India playstore se registration kaise karen?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *