PK Talks

PM Kisan beneficiary status kaise check kare, PM kisan beneficiary List

0

PM Kisan beneficiary status देखने से आपको पता चलेगा की आपके खाते में 2000 रूप्ए आए या नहीं। हम यहां जानेंगे की आप पीएम किसान beneficiary status kaise check करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है.

यानी अब 9.5 करोड़ किसान परिवारों के खाते में (बैंक अकाउंट में) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के 2000 रुपये पहुंच जाएंगे. दिसंबर 2018 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत देश के छोटे व सीमांत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

बता दें कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिल सकता है जिनके पास 2 हेक्टयर या उससे कम खेती की जमीन हो।

PM kisan Samman Nidhi की 8वी किस्त कैसे चेक करें?

1) PM kisan Samman Nidhi की 8 वीं तथा पिछली कोई भी किस्त चेक करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

2) क्लिक करने के बाद आप पीएम किसान की official website पे आ जाएंगे।

3) अब आप 3 तरीकों से अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं – Adhar Number से, Account Number से या अपने registered Phone Number से।

4) आप अपना आधार नंबर डालें और सबमिट पर click कर दें। नीचे आपका सब डाटा आ जाएगा।

इस प्रकार आप अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं।

अब अगर आपकी पिछली सभी किस्त आ गई है तो बहुत अच्छी बात अगर नहीं तो अब हम बो जानेंगे जो आपको किस्त दिलाने में मदद करेगा। 

सबसे पहले आप PM Kisan के  तहत जो रजिस्टर्ड किसान हैं उनकी लिस्ट देखेंगे । अगर उस सूची में आपका नाम नहीं है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

पीएम किसान में new farmer को रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें।

PM Kisan Samman Nidhi की beneficiary List कैसे देखें? 

1) आप सबसे पहले पीएम किसान की official Website पे जाएं।

2) उसके बाद Farmer Corner Section पे जाएं और उसमे से Beneficiary List Option को चुनें।

3) अब आप State, District , Sub-District, Block एवं Village डालें।

4) सभी details डालने के बाद submit पे क्लिक करें।

5) अपके गांव की लिस्ट अपके सामने होगी उसमे से अपना नाम देखें अगर नहीं है तो उपर दिए गए method से registration कर लें।

अगर आप रजिस्टर्ड farmer है फिर भी आपकी किस्त नहीं मिली तो उसके लिए भी आप एक्शन ले सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi की किस्त ना मिलने पर क्या करें? 

1) Official site पे आपको एक farmer section Ka option मिलेगा । उसमे से help desk option को चुनें

2) अब अपने आधार नंबर डालें और आगे बढ़ें।

3) अब अपके सामने अपने query (शिकायत) दर्ज करने का option है उसमे अपने issue को बताएं तथा फाइनल submit कर दें।

अब आप थोड़े दिन का इंतज़ार कीजिए उसके बाद पैसा अपके खाते में आ जाएगा।

यहां हमने PM Kisan Samman Nidhi योजना के बारे में जाना , आप किस तरह किस्त पा सकते है और सेल्फ रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं।

उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट visit करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *