PK Talks

PUBG Battlegrounds mobile India pre registration kaise karen.

0

दक्षिण कोरियाई गेम डेवलपर्स कंपनी Krafton ने PUBG Mobile के नए अवतार Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन की तारीख का एलान कर दिया है. गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई को गूगल प्ले स्टोर पर लाइव होगा. गेम के रिलीज होने की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है.

PUBG Mobile के भारत में लाखों दीवानें हैं, जिन्हें इस गेम की वापसी का बेसब्री से इंतजार है. इन लाखों लोगों का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है. ये गेम अब नए अवतार Battlegrounds Mobile India के नाम से भारत में वापसी करने जा रहा है.  

दक्षिण कोरियाई गेम डेवलपर्स कंपनी Krafton ने Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन की तारीख का एलान कर दिया है.  गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई को गूगल प्ले स्टोर पर लाइव होगा. गेम कब रिलीज़ होगा, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक लाइव होने के बाद यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है. यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि गेम iOS पर कब रिलीज होगा.

Also read – Taukte kya hai?Kyun aate h chakrawarti toofan?

प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले फैंस को मिलेंगे रिवॉर्ड्स

कंपनी ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले फैंस स्पेसिफिक रिवॉर्ड्स के लिए क्लेम कर सकेंगे. ये रिवॉर्ड्स केवल भारतीय प्लेयर्स के लिए ही होंगे. प्री-रजिस्टर करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “प्री-रजिस्टर” बटन पर क्लिक करना होगा. गेम लॉन्च होने पर क्लेम करने के लिए रिवॉर्ड अपने आप उपलब्ध हो जाएंगे. पबजी मोबाइल की तरह ही यह गेम भी सभी यूजर्स के लिए खेलने फ्री होगा. 

डेटा सिक्योरिटी का होगा खास ख्याल

 कंपनी ने कहा है कि इस बार डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी का इस बार खास ख्याल रखा गया है. क्राफ्टन ने कहा है कि इस बार यूजर्स का डेटा देश में ही स्टोर किया जाएगा. साथ ही इस बार लॉ- रेगुलेशन का भी ध्यान रखा जाएगा. कंपनी इस गेम के बाद अन्य गेम ऐप भी लॉन्च करेगी, जो इस समय भारत में अवेलेबल नहीं हैं.

देना होगा पैरेंट्स का नंबर

गेम डेवलपर्स क्राफ्टन के मुताबिक 18 साल के कम उम्र के गेम लवर्स के लिए इस बार नियम थोड़े सख्त होंगे. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम खेलने के लिए उन्हें पैरेंट्स की परमिशन की जरूरत होगी और उन्हें पैरेंट्स का मोबाइल नंबर भी देना होगा, जिससे ये मालूम होगा कि वो गेम खेलने योग्य हैं या फिर नहीं.  

Battleground Mobile India Pre Registration कैसे करें? PUBG India Pre-registration

Battleground Mobile India Pre Registration के लिए सबसे पहले आपको PUBG India की वेबसाइट में जाना होगा – https://www.battlegroundsmobileindia.com/

इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगी जो की 18 मई 2021 को activate होगी, जिसके बाद आप battlegrounds mobile india के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

PUBG Mobile India Pre registration करना बहौत ही आसान होगा, आप बड़ी आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और साथ ही फिर कच दिनों में गेम भी खेल पाएंगे।

Battlegrounds Mobile India के आधिकारिक Facebook अकाउंट में एक तस्वीर साझा की है। यह गेम के मैप की तस्वीर है, जिसमें दिखाई गई जगह PUBG Mobile के लोकप्रिय Sanhok मैप की Ban Tai लोकेशन के समान है।

Sanhok का साइज़ 4×4 है और इसे गेम में सिंतबर 2018 में पेश किया गया था। टीज़र से पता चलता है कि आगामी गेम में यह मैप खेलने को मिलेगा। सैनहॉक मैप पबजी मोबाइल के Erangel और Miramar मैप से छोटा मैप है, लेकिन उस गेम के सबसे नए मैप Livik से बड़ा है। पोस्टर में लोकेशन के अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।

Also read – Soorarai Pottru movie free me kaise dekhein?

BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA ऐसे करें रजिस्टर

PUBG Mobile भारत में BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA नाम के साथ फिर से आ रहा है, जिसकी प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू हो रही है। इस गेम के लॉन्च होने से पहले ही इसपर अपना अकाउंट बनाया जा सकता है। इसके लिए आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

अपने Android SmartPhone में Google Play Store को ओपन करें।

गूगल प्ले स्टोर में BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को सर्च करें।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम खुलने के बाद यहां “Pre-Register” का बटन नज़र आएगा, इसपर क्लिक करें।

यहां यूजर के नाम, उम्र, ईमेल आईडी और डिवाईस कम्पैटबिलटी को चेक किया जाएगा।

जरूरी डिटेल सबमिट होने के बाद मोबाइल गेम में यूजर का अकाउंट बन जाएगा।

यहां बता दें कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को प्री-रजिस्टर करने पर गेम निर्माता कंपनी की ओर से यूजर्स को कुछ स्पेशल रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे जो गेम में यूज़ हो सकेंगे। एक बार रजिस्टर हो जाने पर जब गेम लॉन्च होगा और फोन में डाउनलोड करके रन किया जाएगा, तो उस वक्त वह स्पेशल रिवॉर्ड अपने आप यूजर के गेम अकाउंट पर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इन रिवॉर्ड्स के गेम स्कीन, प्लेयर ड्रैस, एक्स्ट्रा प्वाइंट्स व गन इत्यादि शामिल हो सकती है। 

कैसा होगा Battleground Mobile India गेम?

जो प्लेयर्स पिछले कुछ साल से PUBG Mobile गेम खेल रहे हैं उनको बता दें कि यह गेम भी PUBG Mobile की तरह ही एक बैटल रॉयल गेम होगा। गेम के रिलीज हुए ट्रेलर देखने से यही लगता है कि इसमें 2051 यानी भविष्य के मैप पर खेला जाएगा।

इसके ट्रेलर में गेम प्ले के साथ-साथ गेम में मिलने वाले वीपन्स (हथियार) के बारे में भी जानकारी मिली है। PUBG New State एक FPS (फर्स्ट पार्टी शूटर) गेम होगा और इसमें वीपन्स को कस्टमाइज करने के विकल्प भी मिलेंगे। PUBG Mobile के मुकाबले, इसके ग्राफिक्स और इन-गेम आइटम्स में भी इंप्रूवमेंट्स (बेहतरी) देखने को मिलेगी।

Also read- Kon h miss universe 2021 Andrea meza.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *