Radhe Movie Review in Hindi राधे Movie का रिव्यू हिंदी में

RADHE: Your Most wanted Bhai Salman Khan की 119 वीं फिल्म है । यह फिल्म kick और Wanted का अगला सीक्वल प्रतीत होता है। इसमें जो सलमान खान ने रोल निभाया है बो बिल्कुल Kick और Wanted जैसा है और ये दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। इसलिए फैंस को इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतज़ार है। हम यहां Radhe Movie का रिव्यू करेंगे और फिल्म से जुड़े हर तथ्य को जानेंगे।
Radhe Movie Release Date
जैसा कि सलमान खान की हर फिल्म Eid पे रिलीज होती है, ये फिल्म भी 13 मई 2021 को रिलीज होगी। बता दें कि 13 को Eid-ul-fitar भी है। फैन्स को हरबार सलमान ब्लॉकबस्टर movie के रूप में ईद को उपहार देते हैं। देखते हैं इस बार सलमान खान फैन्स के उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं।
Radhe movie कहां रिलीज होगी
जब मार्च 2021 में Radhe movie का ट्रेलर आया था तब इस मूवी को थियेटर में रिलीज होना तय हुआ था और फैन्स को मालूम था कि ये फिल्म सिनेमा घरों में एक हिट फिल्म साबित होगी। लेकिन बढ़ते Corona Cases को देखते हुए सरकार ने सिनेमा घर जैसे कई जगह पे lockdown लगा दिया।
इससे फिल्म प्रोड्यूसर्स को काफी बड़ा झटका लगा है। क्योंकि सभी जानते हैं कि सलमान खान सिनेमा घर में हर साल नया रिकॉर्ड बनाते हैं। अब Radhe movie OTT platforms पे रिलीज होगी। इस फिल्म के broadcasting rights Zee Entertainment Enterprises ने खरीदे हैं। ये फिल्म Zee पे 13 मई 2021 को ईद के मौके पे रिलीज होगी।
Zee5 ऐप पर दी गयी जानकारी के अनुसार, राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 13 मई को दोपहर 12 बजे स्ट्रीम कर दी जाएगी, मगर फ़िल्म देखने के लिए यूज़र को Zeeplex विकल्प पर जाना होगा, जहां फ़िल्म स्क्रीनिंग के लिए उपलब्ध रहेगी। ज़ीप्लेक्स पर फ़िल्मों को देखने के लिए एक तय क़ीमत चुकानी होती है। इसके लिए यूज़र को ज़ी5 पर लॉग इन करना होगा और ज़ीप्लेक्स विकल्प चुनना होगा, जिसके बाद पेमेंट पेज पर जाकर पेमेंट मोड चुनकर भुगतान करना होगा। ट्रांजेक्शन होने के बाद फ़िल्म देखी जा सकती है।
Radhe फिल्म के निर्देशक
Radhe फिल्म एक एक्शन ड्रामा movie है और एक्शन ही सलमान खान के फैन्स उनसे expect करते हैं । इस फिल्म को डायरेक्ट किया है एक्शन director Prabhu Deva ने। बता दें कि प्रभु देवा ने पहले भी सलमान खान की फिल्मों को डायरेक्ट किया है उनमें से दबंग 3 और wanted जैसी फिल्में शामिल हैं।
राधे फिल्म के प्रोड्यूसर्स
1) सलमान खान
2) सोहिल खान
3) अतुल अग्निहोत्री
4) zee studios
Radhe फिल्म की स्टार कास्ट
राधे के रूप में सलमान खान
दीया अभ्यंकर के रूप में दिशा पटानी
राणा के रूप में रणदीप हुड्डा
अविनाश अभ्यंकर के रूप में जैकी श्रॉफ, दीया के भाई
सुधांशु पांडे
मेघा आकाश
भारथ
गौतम गुलाटी
नर्रा श्रीनिवास
पुलिस आयुक्त अशरफ खान के रूप में गोविंद नामदेव प्रवीण तर्दे
दर्शन जरीवाला
सिद्धार्थ जाधव
अर्जुन कानूनगो
“दिल दे दिया” गीत में विशेष भूमिका के रूप में जैकलीन फर्नांडीज़
Radhe Film की storyline
सबसे पहले हम ये जान लें की यह फिल्म Korean film ‘The Outlaws’ की रीमेक है जो कि 2017 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक हिट फिल्म साबित हुई थी और कुछ ऐसा ही फैन्स को सलमान खान से उम्मीद है।
फिल्म का प्लॉट मुंबई शहर है जहां गैंग लीडर राणा (रणदीप हुडा) एक गैंग चलाते हैं । शहर में गैंग होने की वजह से लड़ाई, दंगे, लूटपाट और ड्रग जैसी गतिविधियां चरम पे हैं। फिल्म शुरआत में wanted जैसी लगती है। इन सभी को रोकने के लिए पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के रूप में राधे को बुलाया जाता है जो कि सलमान खान हैं। राधे पर मुंबई में चल रहे सभी क्राइम गतिविधियों और मुंबई को क्राइम free बनाने की जिम्मेदारी है।
इसी तरह फिल्म में पुलिस और गैंग के बीच शूट out चलते रहते हैं। फिल्म की स्टोरी में मोड़ आता है जब सलमान खान को पता चलता है कि युवा ड्रग की चपेट में हैं और इसकी वजह है राणा। अब राणा और राधे के बीच जंग छिड़ जाती है । अब देखना ये है कि इसमें आखिर तक टिकेगा कौन। फैन्स को डबल मजा आयेगा जब ये दो दमदार कलाकार एक ही स्क्रीन पे देखने को मिलेंगे।
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें हीरो और विलेन एक दूसरे पर हावी होते नज़र आयेंगे। बाकी आप फिल्म को देखिए और सलामन भाई को एक्शन में देखिए।
Ratings ???? ???? ????
अगर बात की जाए फिल्म को रेट करने कि तो हमारी तरफ से इस फिल्म को 3 स्टार मिलते हैं। एक स्टार सलमान खान और रणदीप हुड्डा के दमदार rivalary के लिए, एक स्टार फिल्म के theme के लिए जिसमें ड्रग से युवा पीढ़ी को बचाने का message दिया है, एक स्टार फिल्म के दमदार कास्ट के लिए जिसमें आपको जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे।
एक स्टार फिल्म की स्टोरी के लिए काटा जाता है और कमजोर स्टोरी ही इस फिल्म का सबसे बड़ा backdrop साबित होगा। बाकी एक स्टार फिल्म के dialogues के लिए काटा जाता है। फिल्म के dialogues दर्शकों को इतना प्रभावित नहीं करते ।
सलमान खान के फैन्स को मेसेज
हरबार की तरह सलमान खान को अपने फैन्स के लिए ईद के मौके पे देने को कुछ जरूर होता है और इस बार उनकी फिल्म राधे फैन्स की लिए ईद का उपहार है।
View this post on Instagram
साथ में सलमान खान ने अपने फैन्स को कंटेंट पायरेसी ना करने को कहा। उन्होंने ये message अपने Instagram handle से लोगों तक पहुंचाया। हम भी आपको इस मूवी को लीगल ओटीटी प्लेटफॉर्म से देखने की सलाह देते हैं ।