PK Talks

शेरनी 2021 मूवी रिव्यू।रिलीज डेट, कास्ट ,क्रू, स्टोरी लाइन। जानें पूरी डिटेल्स।

0

शेरनी एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अमित मसुर्कर द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म की स्टार कास्ट में विद्या लीड रोल में नज़र आएँगी।

साल 2021 में वह अपनी अगली फिल्म शेरनी में नज़र आने वाली है।

विद्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘शेरनी’ का टाइटल पोस्टर साँझा करते हुए ये एलान किया है।

इसका फर्स्ट लुक पोस्टर 17 मई 2021 को रिलीज़ किया गया है और यह फिल्म जल्द ही जून महीने में OTT प्लेटफार्म Amazon Prime पर रिलीज़ होने वाली है।

अमित मसुर्कर के निर्देशन में बन रही फिल्म शेरनी को भूषण कुमार, विक्रम मल्होत्रा, कृष्णा कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

शेरनी कास्ट।

डायरेक्टर- अमित मसूरकर

लीड एक्ट्रेस – विद्या बालन

अन्य ऐक्टर्स-

शिवांशु मेहता
सत्यकम आनंद
राम रावत
आराधना परसते
नीरज कबी
सरत सक्सेना
विजय राज

शेरनी मूवी का टीजर यहां देखें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

शेरनी मूवी स्टोरी लाइन।

इस फिल्म में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के टीजर में वे अपनी टीम के साथ जंगल में छानबीन करते हुए नजर आ रही हैं।
विद्या को इस अवतार में देख कर फैंस काफी उत्सुक हैं।फैंस लगातार पिछले एक साल से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

शेरनी की overall story की बात की जाय तो विद्या एक एसी फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं जो मनुष्य और जानवरों के बीच बलैंस स्थापित करने की कोशिश कर रहा है।

टीजर देखकर लोगों की उत्सुकता की और बढ़ गई है और 2 जून को मूवी की ऑफिसियल ट्रेलर लॉन्च की घोसना की जा चुकी है।

फिल्म में जबरदस्त डायलॉग्स और वेंग्य होने वाले है जिनकी पुष्टि टीजर से होती है।
टीजर में विद्या बालन कहती हैं – “जंगल चाहे जितना भी घना हो,शेरनी अपना रास्ता निकाल ही लेती है”।
इस सब बातों से जाहिर है कि विद्या का एक दबंग और धाकड़ रोल हमें इस फिल्म में देखने कों मिलेगा।

शेरनी मूवी रिलीज डेट।

फिल्म के रिलीज होने की अभी आधिकारिक रूप से पूष्ठी नहीं हुई है। एसे कयास लगाए जा रहें हैं कि फिल्म को अगले महीने जून में रिलीज किया जाएगा।
अभी तक कोई तय डेट नहीं दी गई है।
सूत्रों के हवाले से इसे 9जून को रिलीज किया जा सकता है।

शेरनी मूवी को ऑनलाइन जैसे देखें।

मूवी अमेज़न प्राइम विडियोज पर स्ट्रीम होगी ।उसको देखने के लिए आपको अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Also read – Boris Johnson biography in Hindi.

Also read – Joe Lara kon the? Biography in Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *