The Family Man Season 2 Trailor Review in Hindi, Cast and Release date
‘The Family Man Season 1’ दर्शकों द्वारा बहुत पसंद की गई हिंदी वेब सीरीज थी जो कि 2019 में रिलीज हुई थी। फैन्स ‘The Family Man Season 2’ का बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। जनवरी 2021 में अटकलें लगाई जा रही थी की family man का सीजन 2 अब कभी रिलीज नहीं होगा। लेकिन सीरीज में लीड रोल निभा रहे मनोज बाजपाई ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी कि The Family Man Season 2 का ट्रेलर 19 मई सुबह 9 बजे रिलीज होगा। इसके बाद फैन्स में एक्साइटमेंट की लहर देखी का सकती है। ट्रेलर की चर्चा हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रही है। बता दें कि इस सीरीज से सभी दर्शकों को बहुत उम्मीद हैं।
Our excitement level is 11/10 ???? Yours?#TheFamilyManOnPrime
Summer is here, and so is #TheFamilyManOnPrime
Trailer out tomorrow ????
@SrikantTFM @PrimeVideoIN @rajndk @Samanthaprabhu2 @Priyamani6 @sharibhashmi #SumanKumar @Suparn @shreya_dhan13 @hinduja_sunny @DarshanKumaar pic.twitter.com/2on913hl9w— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 18, 2021
The Family Man Season 2 का ट्रेलर देखने के बाद लग रहा है कि यह सीरीज भी दर्शकों को उतनी ही पसंद आयेगी जितना सीरीज का सीजन 1 आया था।
यहां पर हम सीजन 2 का ट्रेलर का रिव्यू करेंगे।
सीजन 2 की cast
Manoj Bajpayee Shrikant Tiwari के रूप में
Priyamani सुचित्रा तिवारी के रूप में
शारिब हाशमी JK Talpade के रूप में
ज़ोया के रूप में Shreya Dhanwanthary
Sharad khelkar Arvind के रूप में
Dilip Thalip
Sammantha Akkineni
Family man Season 2 का प्लॉट
सीज़न 1 के प्रमुख क्लिफेंजर के अंत से कहानी जारी रहेगी। रासायनिक हमले के कारण दिल्ली का भविष्य खतरे में है और आगे क्या होता है यह श सीजन 2 में दिखाया जाएगा। श्रीकांत और सुचित्रा का रिश्ता tension में होगा और दशकों को आखिरकार पता चल जाएगा कि उस रात सुचित्रा और अरविंद के बीच क्या हुआ था।
श्रीकांत का करियर खतरे में होगा क्योंकि करीम की गर्लफ्रेंड करीम की मौत के बारे में सबूत वाले वीडियो को पब्लिक में जारी करेगी और मिशन जुल्फिकार की वर्तमान स्थिति का खुलासा किया जाएगा।
The Family Man Season 2 का ट्रेलर रिव्यु
Season 1 का ट्रेलर दमदार, मजेदार और रोमांचक है। कहानी शुरू होती है श्रीकांत के नए जॉब से। अब श्रीकांत एक कॉरपोरेट ऑफिस में काम करता है। ऐसा लगता है जैसे सीजन के अंत में करीम की गर्लफ्रेंड के हाथ जो सबूत लगे थे बो उसने पब्लिक कर दिए जिससे श्रीकांत के उपर जांच बैठी और उसको नौकरी से सस्पेंड होना पड़ा।
अगले scene Shrikant और उसकी family के बीच चलती नौकझोक को दिखाता है। जैसा की सीजन1 में श्रीकांत और सुचित्रा के बीच जो दूरियां बनी थी बो अभी भी कायम हैं। ट्रेलर में श्रीकांत के बच्चों को उनके सुलझाते दिखाया जाता है। लेकिन श्रीकांत एक अच्छे आदमी हैं जो अपने नौकरी और family की जिम्मेदारी दोनों अच्छी तरह निभाते हैं। और इस बार भी बो ऐसा ही करते दिखेंगे।
ट्रेलर में twist आता है Sammantha की धांसू एंट्री से। ऐसा लग रहा है जैसा उन्होंने ISI agent का किरदार निभाया है। चेन्नई में बॉम्ब ब्लास्ट होता है। अब सीजन 1 के सबसे काबिल ऑफिसर श्रीकांत को बुलाया जाता है। ट्रेलर में श्रीकांत और उनकी टीम ISI के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई देते हैं। अब इस बार किसकी विजय होगी, बो आपको 4 जून को पता चल जाएगा।
बता दें जिस तरह सीजन 1 में सस्पेंस और थ्रिल के बीच कॉमेडी का तड़का है बिल्कुल वैसे ही सीजन 2 में भी दिखाया गया है जो की सस्पेंस और थ्रिल के बीच तुरुप का इक्का साबित होगा।
The Family Man Season 2 कब रिलीज होगी
सीजन 2 के ट्रेलर के अनुसार Family Man का सीजन 2 4 जून 2021 को Amazon प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इस सीजन से भी निर्माताओं को बहुत उम्मीद है।
मनोज बाजपेयी स्टारर सीज़न 1 भारत में अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला अमेज़न original Content है। पहले सीज़न की तरह, दूसरा भी निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित और निर्मित किया जाएगा।
Season 2 की खास बातें
सीजन 2 की पहली खास बात है इसकी स्टार कास्ट। इस सीजन 2 से Sammantha अपना बॉलीवुड debut कर रही हैं। बता दें कि साउथ सिनेमा में Sammantha की बहुत फैन following है। बो अपने दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और इस सीजन 2 में भी बो कुछ ऐसा ही करती नजर आएंगी।
उनके बॉलीवुड debut से उनका पूरा परिवार खुश है और साथ में excited भी। चैतन्य akkinenni ने अपने ट्विटर हैंडल पे Sammantha का ट्वीट टैग करते हुए लिखा ” Finally!!! It’s about Time”.
Finally !! It’s about time https://t.co/dN2b8ojZUd
— chaitanya akkineni (@chay_akkineni) May 18, 2021