PK Talks

वेबसाइट को नई होस्टिंग में कैसे ट्रांसफर करें, Transfer website to new hosting

0

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वेबसाइट run करने के लिए आपको एक अच्छे होस्टिंग की जरूरत पड़ती है, जैसे Hostinger, Bluehost, A2 Hosting और बहुत सारी अच्छी होस्टिंग हैं। ये सभी होस्टिंग आपकी website के लिए सबसे बढ़िया हैं क्योंकि ये आपकी website के ट्रैफिक , database, speed और security को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारी fraud or local hostings मौजूद हैं अगर आप भी किसी local hosting का शिकार हो गए हैं तो यकीन मनिए आप जल्दी से जल्दी अपनी होस्टिंग को change करें और एक अच्छी सी होस्टिंग ले लीजिए।

अब आप ये सोच रहे होंगे की नई होस्टिंग ली तो वेबसाइट का डाटा तो चला जाएगा और सारी मेहनत बेकार हो जाएगी मगर एसा बिल्कुल नहीं है। आप अपनी वेबसाइट को नई होस्टिंग पे ट्रांसफर कर सकते(transfer website to new hosting) हो बो भी सिर्फ 15 mintues में।

बता दें एसा करने से आपके डाटा 1 percnet भी lost नहीं होगा और सभी pages, posts , theme customisation or सब कुछ बैसे का वैसा ही रहेगा। 

इसके लिए आपको हमारी ये पोस्ट अंत तक पढ़ें और follow करते जाएं तभी आप successfully अपनी वेबसाइट को अच्छे होस्टिंग पे ट्रांसफर कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के। 

सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट की database or files का बैकअप लेना होगा पुरानी होस्टिंग से ।

वेबसाइट का डाटाबेस और फाइल्स का बैकअप कैसे लें? 

सबसे पहले हम आपको html files का बैकअप लेना सिखाएंगे और फिर डाटाबेस का।

1) Html Files का बैकअप लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने पुरानी होस्टिंग के c-pannel में जाना होगा। 

2) फिर आपको फाइल्स मैनेजर का ऑप्शन दिखेगा उससे select करें।

3) फिर आप public html option पे क्लिक करें।

4) public html folder main आपको आपकी website की फाइल मिलेंगे। आप सभी फाइल्स को सेलेक्ट कीजिए और राइट क्लिक करें फिर Compress option को select करें।

5) अब आपके सामने किस फॉर्मेट में compress करना है ये सेलेक्ट करने आयेगा तो आप Zip format चुन लें। आप इस compress files को नाम भी से सकते हैं जिससे आपको पहचानने में आसानी होगी। 

6)  अब आपकी फाइल्स compress होगी और आप उससे डाउनलोड कर लीजिए। इस फाइल्स में आपके वेबसाइट की सभी फाइल्स होती हैं तो इसका size आपके वेबसाइट पे depend करेगा।

यहां हमने अपने वेबसाइट की फाइल्स का बैकअप ले लिया है अब हमें sql database का बैकअप लेना है। 

आप अपने c-pannel में बैकअप ऑप्शन को सेलेक्ट करें और लेटेस्ट डाटाबेस बैकअप चुन लें और उससे डाउनलोड कर लें। 

हम हमारे पास दोनों जरूरत के बैकअप आ चुके हैं । अब सबसे पहले आप अपने होस्टिंग से domain को delete कर दीजिए। 

जैसे कि आपकी domain पुरानी होस्टिंग से हट गई है इसलिए अब आपको नई होस्टिंग लेने पड़ेगी। 

आप यहां क्लिक करके भी नई domain खरीद सकते हैं जो कि Bluehost Hosting और ये सबसे अच्छी होस्टिंग है। अगर आप इस लिंक से खरीदते हैं तो आपको एक्स्ट्रा 10 percnet ऑफ मिलेगा। 

तो आप नई होस्टिंग खरीद लीजिए । आप प्रीमियम होस्टिंग खरीदें जिससे आपको एक साल के लिए free domain provide कराई जाएगी। जिसे आप और कहीं use कर सकते हैं। 

अब जो आपकी पुरानी domain है उसे इसमें add करें और इस domain को main domain set कर दें। जैसे ही आपका domain add हो जाए तो उसके बगल में एक बटन दिया होगा मैनेज का उस पर क्लिक करें। अब आप mySQL डेटाबेस को सिलेक्ट करेंगे इसमें आपको एक डेटाबेस और एक डेटाबेस यूजर बनाना है। 

अब आप database का यूजर name डालें और एक strong password डालें और create database पे क्लिक करें अब आपका एक नया डाटाबेस बन गया है जिसमें हम अपने बैकअप को upload करेंगे। 

नई होस्टिंग में बैकअप को कैसे upload करें? 

पुरानी वेबसाइट को बैकअप आपने ले लिया था अब आपको उस बैकअप को नई होस्टिंग में upload करना है जिससे आपकी website नई होस्टिंग में भी बढ़िया चले।

1) आपने जो databse create किया था उस में php My admin option को select करें।

2) अब आपके सामने न्यू tab खुल जाएगा जिसमें आपको अपने डाटाबेस पर क्लिक करना होगा। 

3) अब आपके सामने tab के उपर एक import button दिखेगा उसे सिलेक्ट करें अपना डाटाबेस import करने के लिए। 

4) अब choose files option को चुने और आपको अपने कंप्यूटर से sql वाली फाइल अपलोड कर देनी है और नीचे Go option को सलेक्ट करना है। कुछ seconds बाद आपका डाटाबेस अपलोड हो जाएगा इसके बाद आप इस tab को बंद कर दें।

5) अब आप फिर से अपने domain के c-pannel पे जाएं और File Manager option को चुने। 

6) फिर आप अपने domain name को सिलेक्ट करें और फिर public.html को open करें जिसमें आपको default.php folder मिलेगा जिसे आप डिलीट कर दीजिए।

7) अब आप अपलोड फाइल्स पर क्लिक करें और आपको बो फाइल्स सेलेक्ट करनी हैं जो हमने zip बना के डाउनलोड की थी। उसे open करें और फिर अपलोड का बटन प्रेस करें। आपके फाइल्स अपलोड होना शुरू हो जाएंगी। 

8) फाइल्स अपलोड होने में लगभग 5 मिनट लग सकते हैं , बो आपकी website के डाटा पे depend करेगा। 

9) जैसे ही आपकी फाइल्स अपलोड हो जाएं Zip files पे राइट क्लिक करें और फोल्डर का कुछ नाम डाल दें फिर extract option को select करें। 

10) अब आपकी फाइल्स आपके फोल्डर में extract हो गई हैं। अब आप पुरानी ज़िप फाइल को डलीट कर दें क्योंकि उसका कोई काम अब नहीं हैं। 

11) अब आप अपने folder को खोलें जिसमें आपने अपनी फाइल्स extract की हैं और सभी को सलेक्ट कर के move option को सेलेक्ट करें। अब आप public.html को चुन लें जिसमें आपको वो फाइल्स मूव करनी हैं। 

12) अब आपकी सारी फाइल्स public.html main move हो गई हैं। अब को पुराना फोल्डर था उसे डिलीट कर दें। 

अब आप डोमेन को नेट पर सर्च करें तो आपकी डोमेन नहीं खुलेगी क्योंकि हमने अभी तक अपनी फाइल्स को डेटाबेस के साथ कनेक्ट नहीं किया है। 

Database को फाइल्स के साथ कैसे कनेक्ट करें? 

1) सबसे पहले आप अपने C-pannel से डाटाबेस ऑप्शन में जाएं फिर public.html option को खोलें।

2) अब आपको wp config.php option मिलेगा उसे सेलेक्ट कर के राइट क्लिक करें और edit ऑप्शन को select करें। 

3) यहां आपको DB Name, DB User Name , DB Password मिलेगा और उनके सामने उनकी details मिलेंगी आपको उन्हीं details को change करना है ।

4) आपने जब नया डाटाबेस बनाया था तब अपने ये सब details उसमें डाली थी बस आपको वही यहां डालना है और save and close पे क्लिक करें। 

अब आपने सब कुछ कर दिया है मतलब आपकी website नई होस्टिंग पर पूरी तरह ट्रांसफर हो चुकी है। अब आप domain open कर के देखें अगर फिर भी ना खुले तो मतलब आपके domain पे SSL certificate active नहीं है। 

जब आपने नई domain खरीदी होगी तब आपको लाइफटाइम के लिए एक ssl certificate free में मिला होगा लेकिन वो दूसरी domain के साथ use होगा।

ऐसे में आपको एक नया SSL certificate buy करना होगा । उसके लिए आप उपर से SSL option को select करें फिर अपनी पुरानी domain के लिए एक SSL खरीद लें और एक्टिवेट कर दें।

What is Bitcoin and how to buy and sell bitcoin

ये सब करने के बाद आप फिर से अपनी domain को ओपन करें। अब guarantee से आपकी वेबसाइट पहली कि तरह ओपन हो जाएगी। 

तो यहां पे आपने free में अपनी वेबसाइट को नई वेबसाइट पे ट्रांसफर करना सीखा। अगर आपको यही काम किसी फ्रीलांसर से करवाना होता तो आपको कम से कम 1500 रूप्ए देने पड़ते लेकिन यहां अपने ये सब कुछ सीख लिया है।

Also Read – SEO friendly article कैसे लिखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *