UPSC : Prelims And Mains Updated Pattern 2020

● आइ. ए. एस. क्या है ?
भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS ) एक लोक सेवा है जो कि चयनित व्यक्ति को प्रशासक के तौर पर लोक सेवाऐं देने का अवसर प्रदान करती है ।
● सिविल सेवा परीक्षा –
भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS ), भारतीय विदेश सेवा ( IFS ), भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) इत्यादि सेवाओं में चयन CSE ( Civil Services Examination ) के तहत संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है । सामान्य तौर पर सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन पत्र प्रत्येक वर्ष के फरवरी माह में उपलब्ध कराये जाते हैं । सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन होती है । Official Site
- इस परीक्षा में तीन चरण होते हैं :-
1 – प्रारंभिक परीक्षा
2 – मुख्य परीक्षा
3 – साक्षात्कार
हम इन सभी चरणों के बारे में विस्तार से जानेंगे ।
1 – प्रारंभिक परीक्षा :-
प्रारंभिक परीक्षा में प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख विद्यार्थी आवेदन करते हैं जिनमें से लगभग 50% आवेदक ही परीक्षा में उपस्थित होते हैं । उन परीक्षा देने वाले 50% अभ्यर्थियों में से लगभग कुल रिक्तियों की संख्या के दस गुना अभ्यर्थी चयनित किये जाते हैं ।
यह परीक्षा वस्तुपरक ( Objective ) होती है तथा इसमें दो पेपर होते हैं ।
I) सामान्य अध्ययन
II) CSAT
- इस परीक्षा का संख्यात्मक विश्लेषण निम्न है –
।) सामान्य अध्ययन –
अंक – 200
प्रश्न – 100
समय – 2 घंटा
अंक प्रति प्रश्न – 2
गलत उत्तर के लिये दंड – 1/3
II) CSAT –
अंक – 200
प्रश्न – 80
समय – 2 घंटा
अंक प्रति प्रश्न – 2.5
गलत उत्तर के लिये दंड – 1/3
■ यह पेपर क्वालीफाइंग होता है । इसे क्वालीफाई करने के लिये न्यूनतम 33% अंक आवश्यक हैं
● महत्वपूर्ण दस्तावेज –
☆ पहचान पत्र ।
जैसे – आधार कार्ड , मतदाता पहचान पत्र , पैन कार्ड इत्यादि ।
☆ हाईस्कूल का अंकपत्र । ( जन्म तिथि )
☆ फोटो
● परीक्षा की तिथि परिस्थितियों के अनुसार बदल सकती है इसलिऐ इस विवरण में तिथि से संबंधित जानकारी साझा नहीं की गयी है ।
2 – मुख्य परीक्षा :-
प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिये आवेदन करते हैं । यह आवेदन पत्र अत्यंत महत्वपूर्ण होता है इसलिये इसे भरते समय उम्मीदवारों को अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता होती है । इसे Detailed Application Form , DAF – I कहते हैं ।
● मुख्य परीक्षा पूर्ण रूप से व्यक्तिपरक ( Subjective ) होती है । इस परीक्षा में कुल – 9 पेपर शामिल होते हैं ।
■ संख्यात्मक विश्लेषण –
☆ पेपर A – यह पेपर संविधान में वर्णित भाषाओं में से किसी एक भाषा जिसे कि परीक्षार्थी के द्वारा चुना गया है का होता है ।
कुल अंक – 300
कुल समय – 3 घंटा
☆ पेपर B – यह पेपर इंग्लिश का होता है ।
कुल अंक – 300
कुल समय – 3 घंटा
● उपरोक्त दोनों पेपर A और B के अंकों को चयन के लिये योग में शामिल नहीं किया जाता है । यह दोनों पेपर क्वालीफाइंग होते हैं तथा इन पेपर को क्वालीफाई करने के लिये न्यूनतम 25% अंक आवश्यक हैं ।
☆ पेपर 1 – निबंध
कुल समय – 3 घंटा
☆ पेपर 2 – सामान्य अध्ययन (1)
कुल अंक – 250
कुल समय – 3 घंटा
☆ पेपर 3 -सामान्य अध्ययन (2)
कुल अंक – 250
कुल समय – 3 घंटा
☆ पेपर 4 – सामान्य अध्ययन (3)
कुल अंक – 250
कुल समय – 3 घंटा
☆ पेपर 5 – सामान्य अध्ययन (4)
कुल अंक – 250
कुल समय – 3 घंटा
☆ पेपर 6 – वैकल्पिक विषय पेपर 1
कुल अंक – 250
कुल समय – 3 घंटा
☆ पेपर 7 – वैकल्पिक विषय पेपर 2
कुल अंक – 250
कुल समय – 3 घंटा
● अभ्यर्थी निम्न विषयों ( वर्ष 2020 के अनुसार ) में से किसी एक विषय को वैकल्पिक विषय के रूप में चुन सकते हैं –
(i) Agriculture
(ii) Animal Husbandry and Veterinary Science
(iii) Anthropology
(iv) Botany
(v) Chemistry
(vi) Civil Engineering
(vii) Commerce and Accountancy
(viii) Economics
(ix) Electrical Engineering
(x) Geography
(xi) Geology
(xii) History
(xiii) Law
(xiv) Management
(xv) Mathematics
(xvi) Mechanical Engineering
(xvii) Medical Science
(xviii) Philosophy
(xix) Physics
(xx) Political Science and International Relations
(xxi) Psychology
(xxii) Public Administration
(xxiii) Sociology
(xxiv) Statistics
(xxv) Zoology
(xxvi) Literature of any one of the following languages :-
Assamese, Bengali, Bodo, Dogri, Gujarati, Hindi, Kannada, Kashmiri, Konkani, Maithili,
Malayalam, Manipuri, Marathi, Nepali, Odia, Punjabi, Sanskrit, Santhali, Sindhi, Tamil, Telugu, Urdu and English.
3 – साक्षात्कार :- मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये आवेदन करना होता है जिसे Detailed Application Form , DAF – II कहते हैं ।
साक्षात्कार कुल 275 अंकों का होता है । इसमें चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को उनकी रैंक तथा उनके द्वारा संदर्भित सेवाओं की प्राथमिकता के आधार पर सेवा प्रदान की जाती है ।
● इस विवरण को प्रदान करने का उद्देश्य उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा का पैटर्न समझाना है । सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम से संबंधित विवरण को हमारे नये पोस्ट में प्रदान किया जायेगा ।
हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।
Nice bhai
Bindaas bro…