PK Talks

जयपुर में बन रहा है दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम।जानिए डिटेल्स।

0

राजस्थान क्रिकेट (Rajasthan Cricket) के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. पिंक सिटी जयपुर में बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का पट्टा आज जेडीए में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने प्राप्त किया.

दिल्ली रोड स्थित चोंप में 100 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम की जमीन का पट्टा आज जेडीए आयुक्त गौरव गोयल (Gaurav Goyal) ने RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत को सौंपा. इस दौरान तमाम पदाधिकारी भी JDA ऑफिस में मौजूद रहे.

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Cricket stadium) बनने जा रहा है. जयपुर (Jaipur) में अभी 30 हजार की दर्शक क्षमता वाला सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Man Singh Stadium) है, लेकिन अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) ने शहरवासियों को एक और विशाल स्टेडियम देने का फैसला किया है.

शहर ही नहीं, बल्कि आस-पास के जिलों के क्रिकेटरों को भी इससे लाभ मिलेगा, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के पास भी एक बड़े स्टेडियम का विकल्प होगा.

दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने का फैसला किया गया है. राजस्थान क्रिकेट संघ 100 एकड़ जमीन में करीब 350 करोड़ की लागत से इस स्टेडियम को बनाएगा. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता भारत के मौजूदा स्टेडियमों से तो ज्यादा होगी, लेकिन भारत के ही अहमदाबाद में बनकर तैयार हुए एक लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम से कम होगी.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन इस स्टेडियम में 75 हजार लोगों के बैठकने की क्षमता प्रदान करेगा. ऐसे में दर्शकों के बैठने की क्षमता के लिहाज से यह दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. दुनिया का पहला बड़ा स्टेडियम अहमदाबाद के मोटेरा में बनकर तैयार हो गया है, जबकि दूसरा आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित है. इन दोनों ही स्टेडियमों की दर्शक क्षमता एक लाख के पार है. हालांकि, मोटेरा स्टेडियम का अभी उद्घाटन नहीं हुआ है.

Also read – Ludwig Guttman biography in Hindi.

स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा.

100 एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम को लागत करीब 650 करोड़ रुपये मानी जा रही है. साथ अगले 2 महीने में स्टेडियम का कार्य शुरु करने की बात भी वैभव गहलोत द्वारा कही गई है. 75 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा. RCA के लिए बड़ी खबर ये भी है कि BCCI से मिलने वाली 100 करोड़ की ग्रांट का लेटर भी RCA को मिल चुका है. 

इसके साथ ही 100 करोड़ रुपये के लिए बैंक से बात की जा रही है. पहले चरण में 40 हजार दर्शकों की क्षमता के हिसाब से निर्माण कार्य किया जाएगा जिस पर करीब 450 करोड़ रुपये का खर्चा आने की संभावना है. आरसीए बैंक से लोन के साथ-साथ कुछ पैसा कॉरपोरेट बॉक्सेस बेचकर भी एकत्रित करने का प्लान कर रहा है.

सरकार ने जयपुर में अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की पोटली फिर खोल दी है। इसके लिए दिल्ली रोड पर ग्राम चौंप में जमीन चिन्हित की जा रही है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने फिर उसी जगह जमीन चाही है, जिसका आवंटन जेडीए करीब ढाई साल पहले ही निरस्त कर चुका है।

एसोसिएशन ने इसके लिए जेडीए को पत्र भेजा है, जिसमें 18.11 हैक्टेयर जमीन का आवंटन बहाल करने और उसी के नजदीक 15 से 20 हैक्टेयर जमीन और देने की जरूरत जता दी है। ऐसे में करीब 40 हैक्टेयर जमीन स्टेडियम के लिए चाही है। अभी यह तय होना है कि जमीन किस दर पर आरसीए को दी जाएगी। नगरीय विकास मंत्री शांति धरीवाल ने भी ऐसासिएशन द्वारा शुरू की गई इस प्रक्रिया पर शनिवार को मुहर लगा दी।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत हैं, जो मुख्यमंत्री के बेटे हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार भी अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण में रूचि दिखा रही है। इसी कारण यूडीएच मंत्री धारीवाल ने हाउसिंग बोर्ड की योजनाओं के लांचिंग समारोह में कहा था कि अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर सरकार सक्रिय है।

2013 में हुआ आवंटन, 2017 में किया गया निरस्त..

अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए जेडीए ने वर्ष 2013 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को ग्राम चौंप स्थित नॉलेज सिटी में 18.11 हैक्टेयर जमीन आवंटित की थी। कई वर्ष तक आवंटन शर्त की पालना नहीं करने पर जेडीए ने अगस्त, 2017 को आवंटन निरस्त कर दिया था। इसके बाद सियासी घटनाक्रम भी चला। हालांकि, जेडीए अफसरों ने इसे आवंटन निरस्तीकरण की सामान्य प्रक्रिया बताया था। आरसीए इसी जमीन को फिर से लेना चाह रहा है।

अहमदाबाद में बने सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार और आस्ट्रेलिया के स्टेडियम में 1 लाख 2 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इस बारे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षण डॉ. सीपी जोशी और संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत की मौजूदगी में हुई पदाधिकारियों की बैठक में स्टेडियम का डिजाइन तैयार कर लिया गया है. इन अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी है इसमें क्या-क्या खास होने वाला है.

अधिकारियों की मानें तो जयपुर में बनने जा रहे इस स्टेडियम में दो रेस्टोरेंट, खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रेक्टिस नेट और मीडिया के लिए 250 सीटों वाला कांफ्रेंस हॉल बनेगा. राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच के अलावा दो प्रैक्टिस ग्राउंड बनेंगे, जिनमें रणजी मैच हो सकेंगे. वर्ल्ड क्लास क्रिकेट एकेडमी और क्लब हाउस भी इस स्टेडियम में बनेंगे.

Also read – The tomorrow’s war review in Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *