PK Talks

Brother’s day special: ब्रदर्स डे का महत्व, शायरी, कोट्स, विशेज।

0

रिश्ते कितने सुंदर होते हैं, इन्ही रिश्तों में एक सुंदर रिश्ता है भाई का. आज नेशनल ब्रदर्स डे है. ये हर साल 24 मई को मनाया जाता है. भाई बहन का रिश्ता अनोखा होता है, लेकिन इस बात से मना नहीं किया जा सकता, बचपन में सबसे ज्यादा लड़ाई भी भाई बहनों में होती है. आइए जानते हैं क्या है ब्रदर्स डे का इतिहास,

साल 2005 से  हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है.  यह अलबामा स्थित सी. डैनियल रोड्स थे जिन्होंने सबसे पहले छुट्टी और इसकी कार्यवाही का आयोजन किया था. कुछ क्षेत्रों में, राष्ट्रीय भाई दिवस एक अनौपचारिक अवकाश है.

नेशनल ब्रदर्स डे ज्यादातर संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया जाता है, लेकिन अब दुनिया भर के कई अन्य देशों में इसे मनाया जा रहा है.  ऑस्ट्रेलिया, रूस, भारत जैसे एशियाई देश और फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देश सभी 24 मई को  ब्रदर्स डे मनाते हैं.

भाई का घर में एक अलग ही स्थान दर्जा होता है। घर में भाई बाकी लोगों की मदद करता है। छोटे भाई-बहन को स्कूल ले जाने से लेकर गिरने पर उठाने तक हर जगह भाई होता है। भाई का महत्व हर किसी व्यक्ति के जीवन में एक अलग ही जगह पर होता है।

हमने इस पोस्ट में भाई के महत्व को समझाते हुए कुछ सुन्दर उद्धरण का हिंदी अनुवाद किया है। इन कोट्स से हमें भाई के महत्व को समझने में आसानी होती है।

हर साल की तरह इस साल भी 24 मई (24 May) को भारत समते पूरी दुनिया में भाई दिवस (Brothers Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर भाई और बहन एक दूसरे को भाई दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। भाई दिवस के अवसर पर लोग सर्च इंजन गूगल (Google) पर (Brothers Day)की शुभकामनाएं (Brothers Day Wishes),ब्रदर्स डे की फोटो (Brothers Day Photo),ब्रदर्स डे का स्टेटस (Brothers Day Status) ब्रदर्स डे शायरी (Brothers Day Shayari) खूब सर्च कर रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए ब्रदर्स डे शायरी (Brothers Day Shayari) लेकर आएं हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए शेयर करे अपने भाई को भाई दिवस की शुभकामनाएं दे सकती हैं।

आँखों में ‘शराफ़त’, चाल मी ‘नजाकत’
दिल में ‘सच्चाई’ और चहेरे में ‘सफ़ाई’
फिर क्यों न बोले
हर लड़की आपको ‘भाई’

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं |
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता

पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं |

 

खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.

 

भाई-भाई का रिश्ता खास होता हैं,

अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,

रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

 

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

 

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.

Also read – Srilanka vs Bangladesh cricket match live kaise dekhein.

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं

 

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो

 

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

 

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

 

बहिन को चाहिए भाई का प्यार
नही चाहिए सोने के हार
यू ही बना रहे यह रिश्ता सालो साल
मिले भाई को खुशियाँ अपार

 

आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई

 

भाई की तस्वीर खीच के अपनी दूकान में लगा देना,कभी अच्छा लगे तो दोनों में से एक भगवान चुन लेना.

पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,तेज इरादों से भरा हैं जों ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं

जमकर वो लड़ता है मुझसे ,वो खूब मुझे सताता है,मगर मुसीबत जब भी पड़ती ,तो भाई दौड़ा आता है…

भाइयों के प्रेम को कम कर दे, किसी मे इतनि ताकत नही,भाई हमारे दिल की आवाज है,हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही…

Also read – Kya h supercyclone Yaas?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *