PK Talks

Top 5 online jobs for college students.Work from home jobs for students.

0

कोरोना महामारी ने हर एक व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव डाला है।कई प्रकार की समस्याएं हमारे सामने इस मुश्किल दौर में आयिं। उनमें से एक समस्या थी बेरोजगारी।

हिंदुस्तान में कॉरोना के कारण बेरोजगारी का स्तर बहुत बढ़ गया है।लोगों को अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कोरॉना ने जीवन के हर हिस्से को प्रभावित किया है। नौजवान हो या बुज़ुर्ग ,सभी पर अपनी आजीविका कमाने का दबाव बना है।साथ ही साथ इस मुश्किल वक्त में इंटरनेट की दुनिया में कुछ विकल्प निकलकर आए हैं जिन्होंने कुछ हद तक इस दबाव को कम किया है।

आइए जानते हैं एसे कुछ रोज़गार जिनसे इंटरनेट की मदद से आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग (Blogging).

ऑनलाइन ब्लॉगिंग से आप घर बैठे आसानी से लाखों रूपए कमा सकते हैं।अगर आप लिखने का शौक रखते हैं या आप कॉलेज में पढ़ते हैं ,तो आपके लिए ये रोज़गार सबसे बेस्ट है।

उसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी जिसपर आप अपने लेख पोस्ट करेंगे।गूगल एड्स के द्वारा आपकी इनकम होगी।

अपनी वेबसाइट पर आप अपने पसंदीदा विषय पर पोस्ट लिख सकते हैं।इसी के आधार पर निच निर्धारित होता है और उसी के आधार पर आपको पेमेंट मिलती है।

अगर आप कॉलेज में हैं और आपको पार्ट टाइम वर्क फ्रॉम होम की जरूरत है तो ये रोज़गार आपके लिए बेस्ट है।इसमें रोजाना 2-3 घंटे देकर आप आसानी से महीने में 30000 तक कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग की दुनिया में इनकम की कोई कमी नहीं है ।जितना पोस्ट आप डालते हैं ,आपकी इनकम बढ़ती जाती हैं।कई प्रसिद्ध ब्लॉगिंग वेबसाइट महीने में लाखों रुपए तक कमाती हैं।

ब्लॉगिंग में इनकम के साथ साथ आप अपने लेखन कौशल को भी निखार सकते हैं।यह प्रोफेशन आपकी लेखन कौशल को और अधिक धार देता है और राइटिंग के छेत्र में आपके पास कैरियर का शानदार मौका है।

फ्रीलांस राइटिंग (Freelance writing).

Freelance writing लेखन से जुड़ा हुआ रोज़गार है।यदि आप अपनी वेबसाइट नहीं बनाना चाहते या आपके पास समय का अभाव है तो फ्रीलांस राइटिंग आपके लिए बेस्ट है।

इसमें आपको मैग्जीन या न्यूज एजेंसी के लिए आर्टिकल लिखने होते हैं।आपको टॉपिक बताया जाता है जिसके ऊपर आपको निर्धारित शब्द सीमा में आर्टिकल लिखना होता है।

इसमें आपको हर आर्टिकल का पैसा मिलता है।कई प्रोफेशनल राइटर्स जिन्हें इस रोज़गार का अनुभव हॉन्हे एक शब्द के हिसाब से पैसा दिया जाता है।

एक आर्टिकल का 100 से 200 रूप मिलना बहुत आम बात है।इस रोज़गार से आप दिन में 2-3 घंटे देने से 25000 तक महीने का आसानी से कमा सकते हैं ।

इंटरनेट पर एसे मौकों की भरमार है ।आप इन्हीं में से किसी में अप्लाई कर आसनी से काम शुरू कर सकते हैं। फ्रीलांस जॉब्स को सेक्योर भी माना जाता है क्यूंकि इनमें आर्टिकल लखने के बाद तुरंत पेमेंट कर दी जाती है।आपको इंतज़ार करने की जरूरत नहीं पड़ती।

कॉलेेज स्टूडेंट्स के लिए फ्रीलांसर बहुत अच्छा मौका है ।पढ़ाई के साथ साथ आप फ्रीलांस के द्वारा अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

 वर्चुअल असिस्टेंट(Virtual Assistance).

इस जॉब का मुख्य काम कम्पनी से अलग रहकर कम्पनी को एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट देना है। इन कंपनियों का मुख्य काम डाटा एंट्री,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, अपॉइंटमेंट शेड्यूल, वेबसाइट मैनेजमेंट , प्रेजेंटेशन, कस्टमर केयर आदि रहता है।

एक वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए आपमें अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, एमएस ऑफिस, एक्सेल, पावरपॉइंट के बेसिक्स होने चाहिए। कई क्लाइंट के साथ डील करने के लिए आपके अंदर मल्टीटास्किंग की क्षमता होनी चाहिए।

इस काम के लिए किसी खास क्वॉलिफिकेशन की जरूरत नहीं होती। लेकिन आप मार्केट में क्रेडिबिलिटी के लिए सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं। काम ढ़ूंढने के लिए लिंक्डइन पर जॉब लिस्टिंग, करियर साइट्स और फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे UpWork.com और Freelancer.com पर जा सकते हैं।

अनुभव बढ़ने के साथ आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और नेटवर्क एक्सपेंड करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए अपने काम की मार्केटिंग कर सकते हैं।

इस प्रकार के काम में आपको घंटे के हिसाब से पेमेंट दी जाती है। शुरुआत में 400 रुपए प्रति घंटे तक दिए जाते हैं जबकि एक्सपीरिएंस कैंडिडेट को 3000 प्रति घंटे तक पे किया जाता है।

ऑनलाइन ट्यूशन(online tuitions).

कोविड के कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा प्रभाव पड़ा है।स्कूल के बंद हो जानें के बाद अभिभावक ट्यूशन पढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

एसी स्थति में ऑनलाइन ट्यूशन टीचर्स की मांग बहुत बढ़ चुकी है।यह पढ़े लिखे लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

इसके लिए केवल आपको एक लैपटॉप और टैबलेट जैसी कुछ चीज़ों कि जरूरत है। वेदंतु, अनाकेडमी, ऑनलाइन ट्यूटर इंडिया जैसे कई प्लेटफॉर्म हैं जहां आप आसानी से काम ढूंढ सकते हैं।

इन प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए आपको अच्छा खासा वेतन दिया जाता है।इस से आप आसनिसे 20000-35000 तक कमा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आपके पास कोई विशेष डिग्री है या 20 साल से अधिक का अनुभव है तो आपको परमानेंट लेवल में रिक्रूट किया जा सकता है ।इसमें आपको वेतन बहुत अधिक मिलता है ।

कुछ वेबसाइट्स छात्रों को सीधे ट्रांसाक्शन की अनुमति देती हैं ताकि शिक्षक खुद तय कर सके कि वह कितना वेतन चाहता है। सामान्यता साइट्स पर हर घंटे का वेतनमान 200- 2000 के बीच का रहता है।

यह वेबसाइट आपकी सैलरी में से कुछ हिसा अपने पास रखती हैं जो कि 10 से 15 प्रतिशत तक रहता है।इस प्रोफेशन की खास बात ये है कि आप इस से विदेश में बैठे छात्रों को पढ़ा सकते हैं जिस से आपको इंटरनेशनल एक्सपोजर मिलता है।

वेब डेवलपमेंट(Web Development).

इस तरीके के व्यवसाय में वेब डेवलपिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसी चीजें जुड़ी हुई हैं।जिन कंपनियों को ग्राफ डिजाइनर्स की जरूरत होती है वे आजकल प्रोफेशनल्स की और ना जाकर फ्रीलांसर को महत्व देती हैं।

प्रोफेशनल्स अधिक पैसा चाहते हैं जबकि फ्रीलांसर उसी काम को काम लागत में कर देते हैं।इसी कारण कंपनीज अपने रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा बचा लेती हैं।

दूसरी ओर ऐप्स market के बढ़ जाने से इतने ऑप्शन फ्रीलांसर के पास हो गए हैं कि वे वेब डिजाइनिंग जैसे काम आसानी से फोन पर कर सकते हैं।

3 साल का अनुभव इस कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक माना जाता है।इससे फुल टाइम से अधिमकमई हो सकती है।दूसरे फ्रीलांसिंग ऑप्शन जैसे कॉन्टेन्ट राइटिंग से अलग वेब डिवेलपर होने के लिए कंप्यूटर साइस या संबंधित फील्ड में डिग्री होना जरूरी है। अगर आपके पास फॉर्मल डिग्री नहीं है तो आप ऑनलाइन कोर्स शुरू कर सकते हैं।

हालांकि, आपकी कमाई उन लोगों से कम होगी जिनके पास पहले से बैचलर डिग्री है। अनुभव बढ़ने के साथ आप अनी सर्विसेज के रेट्स भी बढ़ा पाएंगे।

कमाई की बात की जाए तो इन वेब डिजानिंग की मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है।इस से आप आराम से 1-1.5 लाख रूपए महीने का कमा सकते हैं।

3 से अधिक साल के एक्सपीरिएंस के साथ फ्रीलांसर को 1000 रुपए प्रति घंटे दिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *