PK Talks

कौन है दिल्ली के सुबोध भाटी जिन्होंने टी20 में दोहरा शतक ठोक डाला।

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) , वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) जैसे खिलाड़ी टी20 में जो काम नहीं कर पाए उसे दिल्ली के क्रिकेटर ने कर दिखाया है।

दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सुबोध भाटी (Subodh Bhati) ने टी20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी ठोक डाला है। सुबोध ने 79 गेंदों पर 17 छक्कों और 17 चौकों की मदद से नाबाद 205 रन की पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में 170 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बटोरे।

कहां खेली गई आतिशी पारी?

30 वर्षीय सुबोध ने यह उपलब्धि क्लब क्रिकेट में दिल्ली इलेवन (Delhi vs Simba) के लिए खेलते हुए सिंबा के खिलाफ हासिल की। सुबोध की इस विध्वंसक पारी के दम पर दिल्ली इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए।

सुबोध ने 259.49 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंबा टीम 18वें ओवर में 199 रन पर ही ढेर हो गई और 57 रन से मैच हार गई। गेल का टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 175 रन है जो उन्होंने आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ साल 2013 में बनाया था। उन्होंने 66 गेंदों पर यह मुकाम हासिल किया था।

दिल्ली के लिए ऐसा रहा है सुबोध का करियर

30 साल के सुबोध भाटी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन दिल्ली की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. वे ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अभी तक दिल्ली के लिए आठ फर्स्ट क्लास मैच में 147 रन बनाए हैं और 19 विकेट लिए हैं.

वहीं 24 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 132 रन और 37 विकेट हैं तो 39 टी20 मुकाबलों में 120 रन और 47 विकेट हैं. उन्होंने साल 2015 में घरेलू क्रिकेट में कदम रखा था और पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था.

8 फर्स्ट क्लास मैचों में 147 रन बनाए हैं।

साल 2015 में घरेलू क्रिकेट में कदम रखने वाले सुबोध मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन वह घरेलू क्रिकेट दिल्ली की ओर से खेलते हैं। उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 147 रन बनाने के अलावा 19 विकेट भी चटकाए हैं।

लिस्ट ए के 24 मैचों में सुबोध के नाम 132 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने अपनी मीडियम पेस गेंदबाजी से 37 विकेट भी चटकाए हैं। सुबोध ने 39 टी20 मैचों में 120 रन बनाने के अलावा 47 विकेट भी झटके हैं।

भारत में घरेलू सत्र जल्दी ही शुरू होने वाला है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। भारत में घरेलू सत्र की शुरुआत 21 सितंबर, 2021 से होगी। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 20 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और इसका फाइनल 12 नवंबर, 2021 को खेला जाएगा।

रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर, 2021 से 19 फरवरी, 2022 तक तीन महीने की विंडो में खेली जाएगी। विजय हजारे ट्रॉफी 23 फरवरी, 2022 से 26 मार्च, 2022 तक खेली जाएगी। इस सीजन में पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न एज ग्रुप्स में कुल 2127 घरेलू मैच खेले जाएंगे।  

सुबोध भाटी का करियर।

30 साल के सुबोध ने दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए 8 फर्स्ट क्लास, 24 लिस्ट-A और 39 टी-20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 147 रन, लिस्ट-A में 132 रन और टी-20 में 120 रन हैं। इसके अलावा उन्होंने कुल 103 विकेट भी लिए हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 19 विकेट, लिस्ट-A में 37 विकेट और टी-20 में 47 विकेट है। 2015/16 सीजन में वे दिल्ली के रेगुलर स्टार्टर रहे थे।

श्रीलंका के धनुका पथिराना जड़ चुके हैं डबल सेंचुरी

इससे पहले श्रीलंका के क्रिकेटर धनुका पथिराना (Dhanuka Pathirana) टी20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं। धनुका ने साल 2007 में इंग्लैंड में लंकाशर सेडलवर्थ लीग (Lancashire’s Saddleworth League) में ऑस्टरलैंड्स (Austerlands) की ओर से खेलते हुए 72 गेंदों पर 277 रन बनाए थे।

उन्होंने अपनी इस पारी में 29 छक्के और 18 चौके लगाए थे। पथिराना की इस धमाकेदार पारी के दम पर ऑस्टरलैंड्स ने 2 विकेट पर 366 रन का स्कोर खड़ा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *