PK Talks

The Tomorrow War ट्रेलर रिव्यु हिंदी में. The Tomorrow War ऑनलाइन फ्री में कैसे देखें.

0

Chris Patt, JK Simmons, Yupvnne Strahovski ,Sam Richardson और Gilpin starer The tomorrow’s war, अमेज़न प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई से ऑनलाइन स्ट्रीम होगी.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि फिल्म का प्लॉट 30 साल बाद भविष्य में सेट किया गया है. जहां पर मनुष्य जाति को अपना अस्तित्व बचाने के लिए एलायंस से मुकाबला करना पड़ता है.

क्रिस प्रेट ने इस फिल्म में एक टीचर की भूमिका निभाई है जो पहले आर्मी में था .उसे ही एलियंस के खिलाफ वार का प्लान तैयार करना पड़ा. वह अपनी बीवी और बच्चो को छोड़कर इस वार में चला जाता है.

मूवी का ट्रेलर यहां देखें.

द टोमोरोज वार डायरेक्टेड क्रिस मैके एक एसी फिल्म दिख रही है जो की बुग स्क्रीन पर इसलिए बनाई गई है ताकि ऑडिएंस को बड़े एक्शन सीन्स और हैवी साउंड इफेक्ट का आनंद दिया जा सके.

फिल्म में अगर क्रिस पर्ट के काम की बात की जाए तो उनका काम हमेशा की तरह लाजवाब है. जल्द ही वे थोर:लव एंड थंडर में भी दिखने वाले है जहां पर उन्होंने अपना पहले का रोल गार्जियन ऑफ द गैलक्सी रीक्रिएट किया है. जुरासिक वर्ल्ड में भी उनके आने की खबरें आ रही हैं.

फिल्म के ट्रेलर में काफी भारी भरकम एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं. अगर सही मायनों में बात की जाए तो मूवी एलियंस, प्रेडिएटर्स और टर्मिनेटर का संगम लग रही है.

फिल्म में एक्शन सीन्स के अलावा कुछ नया नहीं देखने को मिल रहा. फिल्म में एलियंस की भी झलक मात्र देखने को मिलती है. दूसरे हिस्सों में सिर्फ कुछ लोगों को दिखाया जाता है जो प्रीडेटर्स पर धुआदार फायरिंग कर रहे हैं.

मूवी की पटकथा.

द टोमोरो वार में दुनिया जब चकित रह जाती है जब कुछ लोग भविष्य से आकर उन्हें यह बताते हैं कि 2051 में उनका युद्ध होगा एलियंस के साथ जो मानव जाति के सर्वनाश का कारण बनेगा.

एसे में सिर्फ एक ही रास्ता बचता है कि आज के समय से उनके पास कुछ लोग भेजे जाए जो उनका खात्मा कर सके और मानव जीवन को बचा सके. इस काम के लिए कुछ लोगों को चुना जाता है जिसमें एक हाई स्कूल का टीचर भी होता है जिसकी भूमिका क्रिस प्रेत ने निभाई है.

दुनिया को बचाने का संकल्प लेकर वह अपने साथियों के साथ घर छोड़कर निकल जाता है. इसके बाद फिल्म में कुछ शानदार एक्शन सीन्स की झड़ी है. एक्शन प्रेमियों के लिए यह फिल्म बहुत एंटरटेनिंग होने वाली है.

मूवी को ऑनलाइन कैसे देखे.

मूवी अमेज़न प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई से ऑनलाइन स्ट्रीम होगी. इसे देखने के लिए आपको अमेज़न प्राइम का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा .

Also read – Family man season 2 par lag skta h ban.jaaniye wajah.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *